जयपुर. विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होने के मामलों की जांच में तेजी लाने और परीक्षार्थियों को राहत देने और जल्द भर्ती परीक्षाओं की नई तिथि जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
उनकी मांग है कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होने के मामलों की जांच में तेजी लाकर सख्त कार्रवाई की जाए और परीक्षाओं की नई तिथि जारी कर अभ्यर्थियों को राहत दी जाए. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि जूनियर इंजीनियर भर्ती और लाइब्रेरियन भर्ती का पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस संबंध में सभी सबूत देने के बाद भी जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. दूसरी तरफ सरकार ने इन परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा भी अभी तक नहीं की है. इससे परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं. इसी के चलते सरकार का ध्यान इस तरफ दिलाने के लिए आज विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी, अध्यक्ष पद की दौड़ छोड़ साबित किया गांधी परिवार का भरोसा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि यदि उनकी मांगों को लेकर सरकार ने जल्द सकारात्मक फैसले नहीं लिए तो परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए एबीवीपी बड़ा आंदोलन करेगी.