जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से संबंधित मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन आज मंगलवार को भी जारी रहा. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में धरना स्थल पर भूख हड़ताल शुरू की.
इसके साथ ही एबीवीपी की ओर से पोस्टकार्ड अभियान भी शुरू किया गया है. इसके तहत 11 हजार विद्यार्थियों से पोस्टकार्ड लिखवाकर राज्यपाल को भेजे जाएंगे. जिनमें विद्यार्थियों से संबंधित समस्याओं को दूर करने की मांग की जाएगी.
पढ़ें- JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान को लेकर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में भी पोस्टकार्ड अभियान को लेकर विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है.