जयपुर. जम्मू-कश्मीर में बीते 10 दिनों से जारी अटकलों को विराम देते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है. सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की सिफारिश की, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 को हटाने की हाथों-हाथ मंजूरी भी दे दी.
अनुच्छेद 370 हटने से देशभर में खुशी का माहौल हैं. वहीं जयपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, चंग बजाकर, आतिशबाजी करके जमकर जश्न मनाते नजर आए.
यह भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर समेत लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से क्या होगा, जानिए
एबीवीपी जयपुर प्रान्त मंत्री होशियार मीना ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. अब जम्मू-कश्मीर को एक विशेष राज्य के रुप में मिले सभी अधिकार समाप्त हो जाएंगे. जम्मू-कश्मीर अब भारत के अन्य राज्यों के तरह ही एक अन्य राज्य होगा. मीना ने बताया कि पूरा देश राष्ट्रवाद के नाम पर एकजुट हो, पूरा भारत विश्व का नेतृत्व करे.