जयपुर. जयपुर बम धमाके की 12वीं बरसी पर बुधवार को कई संस्थाओं की ओर से मृतकों को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण चारदीवारी क्षेत्र में कोई आयोजन नहीं हुआ. वहीं संस्कृति युवा संस्थान की ओर से बनीपार्क के झखोरेश्वर आश्रम में संस्था अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा सहित 11 लोगों ने भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी.
13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट में मरे हुए लोगों को झखोरेश्वर आश्रम के हनुमान मंदिर में श्रदांजलि के रूप में दीप आरती का आयोजन रखा गया. इसमें ग्यारह लोगों ने कोरोना के कारण सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लिया. हर वर्ष संस्था सांगानेरी गेट, चांदपोल हनुमान मंदिर सहित उन सभी स्थानों पर जहां बम विस्फोट हुए थे, वहां महाआरती का आयोजन रखती है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 11 लोगों ने हनुमान जी के सामने दीप आरती कर शहर की खुशहाली की प्रार्थना की. साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी.
ये पढ़ें: गांवों में नहीं फैले संक्रमण, इसलिए पुख्ता हो क्वॉरेंटाइन व्यवस्था: CM गहलोत
बता दें कि जयपुर में सिलसिलेवार एक के बाद एक 8 बम ब्लास्ट हुए थे और इस हादसे में उसमें 50 के करीब बेगुनाहों ने जान गवाई थी. जिसके बाद से ही हर साल श्रद्धांजलि के लिए भारी भीड़ लगती थी. लेकिन कोरोना संकटकाल में बुधवार को परकोटे में सन्नाटा पसरा रहा. साथ ही जहां ब्लास्ट हुए उन मंदिरों के भी कपाट बंद रहें.