जयपुर. राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामलों की लगातार बढ़ती संख्या पर आम आदमी पार्टी ने चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जाए. आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति शर्मा पाठक ने जयपुर में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय है. प्रदेश सरकार से उन्होंने मांग की है कि महिला उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. महिलाओं के हक के लिए उन्होंने सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने की भी चेतावनी दी है.
आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति शर्मा पाठक का कहना है, जब से सरकार बनी है. कांग्रेस सत्ता के लिए आपसी लड़ाई में उलझी हुई है. इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि महिला सुरक्षा के लिए बने कानूनों को अमलीजामा पहनाया जाए. राजस्थान पुलिस में रिक्त पदों को भरने और संसाधनों की कमी को दूर करने और पुलिस को प्रोटोकॉल ड्यूटी में नहीं लगाकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी तैनाती करने की भी मांग रखी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार
उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने बहुत पहले थानों के पूछताछ कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे. लेकिन प्रदेश में इसकी शत-प्रतिशत पालना नहीं हुई है. इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को लेकर सड़क से अदालत तक लड़ाई लड़ी जाएगी.
यह भी पढ़ें: मैं भी सुरक्षित नहीं, तीन बॉडीगार्ड के साथ निकलती हूं बाहरः सांसद दीया
आप महिला शक्ति की प्रदेश सचिव चंद्रमुखी का कहना है कि महिलाओं के हक की लड़ाई को आगे ले जाने के लिए उनकी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया, प्रदेश के सभी जिलों में महिला इकाई की स्थापना की है, जिसका हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. जिला स्तर पर महिलाओं से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी. उनका समाधान करवाने में महिला इकाई सशक्त भूमिका निभाएगी.