जयपुर. राजस्थान में मची सियासी घमासान के बीच अब आम आदमी पार्टी भी खासा सक्रिय हो गई है. साथ ही अब आप ने भी अप्रत्यक्ष रूप से मध्यावधि चुनाव की मांग कर दी है. सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस तोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. मिश्रा ने आगे कहा कि देश में भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाली कांग्रेस और राहुल गांधी को राजस्थान में कांग्रेस को जोड़ने की जरूरत है, क्योंकि यहां जल्द ही कांग्रेस तोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता इस सरकार से निजात चाहती है. ऐसे में अगर आज मध्यावधि चुनाव हो जाए तो खुद-ब-खुद ये सरकार गिर जाएगी, लेकिन आम आदमी पार्टी मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है. आप प्रभारी ने कहा कि राजस्थान में जनता ने कांग्रेस और बीजेपी का खेल देख लिया. ऐसे में जनता के पास केवल आम आदमी पार्टी ही एक मात्र विकल्प है, जो विकास की बात करती है.
इसे भी पढ़ें - Congress Meeting : अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो सकते हैं गहलोत
आगे उन्होंने दावा किया उनके संपर्क में दोनों ही पार्टियों के कई बड़े नेता हैं, लेकिन वो किसी के नाम को सार्वजनिक नहीं करेंगे. वहीं, सचिन पायलट से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक सर्वे के अनुसार राजस्थान के अधिकतर युवा पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी में पायलट के शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा यह फैसला पार्टी आलाकमान को लेते हैं. फिलहाल वो इस पर कुछ नहीं कहेंगे.