जयपुर. आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज कर दिया है. रविवार को एक हजार से ज्यादा लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर संगठन की प्रदेश और अग्रिम संगठनों की सभी कार्यकारिणियों को भंग (AAP state executive and advance organization dissolved) कर दिया गया है. केंद्रीय नेतृत्व ने अब नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है.
जयपुर के बिड़ला सभागार में रविवार को पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन(AAP worker conference in Jaipur), विजय उत्सव और होली मिलन समारोह का एकसाथ आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेशभर से आए एक हजार से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. ये पहला मौका है जब इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है. पार्टी ज्वाइन करने वालों में पार्षद, पूर्व पार्षद, वर्तमान और पूर्व सरपंच, मेडिकल, कानूनविदों समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे. इसके अलावा बहुत से लोगों ने डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण की.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहले दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरी तो बहुत से लोगों ने अपशब्द कहे और ताने दिए. फिर भी पार्टी ने जीत हासिल की और सरकार बनाई. जनता से किए गए वादों को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया. उसके बाद फिर मैदान में उतरे और शानदार जीत हासिल की. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने फिर अपने दम पर पंजाब में जीत हासिल की है.
जनता को आप से उम्मीद
उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा पार्टी पर लगातार बढ़ रहा है. देश की जनता को समझ में आ गया है कि आम आदमी पार्टी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती है, जबकि दूसरी पार्टियां धर्म, जाति के आधार पर देश को बांटकर वोट मांग रहीं हैं. इन दलों के लिए विकास और जनहित के मुद्दे कोई अहमियत नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के बीच आम आदमी पार्टी अपना भरोसा कायम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में इसके परिणाम सामने आएंगे. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों से यहां की जनता परेशान है और विकल्प के रूप में उसे आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं.
'कल चुनाव है इसी सोच के साथ काम करेंगे'
दिल्ली के द्वारिका से विधायक और पार्टी की ओर से राजस्थान के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने प्रदेश में पार्टी की प्रदेश और अग्रिम संगठनों की कार्यकारिणियों को भंग करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन का नया रूप नजर आएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल चुनाव होने वाले हैं, इसी सोच के साथ राजस्थान में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता काम करेगा. तीन महीने का विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है. मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर प्रभारी बनाए जाएंगे. सदस्यता अभियान और पार्टी के लिए बेहतर और मेहनत से कार्य करने वालों में से ही जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पदाधिकारी बनाए जाएंगे.
गहलोत सरकार की विफलताएं जनता के सामने लाएंगे
राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार की विफलताओं को पार्टी के सदस्य जनता के बीच ले जाएंगे. सड़क पर उतरकर गहलोत सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि इस आंदोलन के दौरान लाठी भी खानी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. पंजाब में पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद राजस्थान में भी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.