ETV Bharat / city

राजस्थान की सियासत पर AAP का हमला, संजय सिंह बोले- एक पार्टी विधायक बेचने तो दूसरी खरीदने में लगी है - Aam Aadmi Party on Rajasthan politics

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह बुधवार को जयपुर प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में जारी सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी विधायक बेचने और दूसरी पार्टी खरीदने में लगी है.

Aam Aadmi Party on Rajasthan politics, आम आदमी पार्टी संजय सिंह
प्रदेश की सियासत पर 'आप' का हमला,
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:02 PM IST

जयपुर. राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की राजनीति चल रही है और यह राजनीति लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी विधायक बेचने में लगी है तो दूसरी उनको खरीदने में लगी हुई है.

प्रदेश की सियासत पर 'आप' का हमला

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह बुधवार को प्रदेश में चल रही सियासत को लेकर अपनी बात रखने आए थे. उन्होंने कहा पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से जनता की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. जनता कांग्रेस को वोट देती है, लेकिन वह वोट बीजेपी के काम आता है. गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में ऐसा ही हुआ. जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया, लेकिन वह वोट बीजेपी के काम आया और बीजेपी ने वहां सरकार बना दी.

ऐसी ही उठक-पटक राजस्थान में भी चल रही है. यहां पार्टियां विधायक खरीदने और बेचने में लगी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी सवा सौ साल की बूढ़ी पार्टी है, जिसका कोई माई-बाप नहीं है. वर्तमान में कांग्रेस ICU में नजर आ रही है, जिस पर न तो दवा का असर होगा और ना ही वेंटिलेटर का.

पढ़ें- गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत

संजय सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों के सामने आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप में नजर आ रही है, लोगों को आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं. उसमें वह कितनी सफल होगी यह देखने वाली बात होगी. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जो मॉडल लोगों के सामने रखा है, उसे जनता पसंद कर रही है.

युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के पार्टी से बगावत करने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सवा सौ साल की बूढ़ी पार्टी है और उसमें यही सब कुछ अब देखने को मिलेगा. कांग्रेस पार्टी खत्म होने के कगार पर है। जनता सरकार और विधायक पांच साल के लिए चुनती है, जीते के बाद लोभ में आकर विधायक बिक जाता है. देश में इस तरह का एक कानून पास होना चाहिए कि यदि एक विधायक एक सिंबल पर जीतता है तो 5 साल तक उसे किसी दूसरी पार्टी से नहीं लड़ने दिया जाए.

पढ़ें- 'पायलट के समर्थन से सरकार बनती है तो CM का फैसला जो केंद्रीय आलाकमान करेगा उसे प्रदेश इकाई पालन करेगी'

इसी के साथ संजय सिंह ने कहा कि बिजली पानी शिक्षा आदि मूलभूत समस्याएं राजस्थान में भी है और इन मूलभूत समस्याओं को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक मॉडल प्रस्तुत किया है. दिल्ली शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में कीर्तिमान बना रहा है. दिल्ली ने वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी है.

बिजली को लेकर संजय सिंह ने राजस्थान सरकार पर कटाक्ष भी किया उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली के दाम भी बढ़ रहे हैं और कटौती भी हो रही है, जबकि दिल्ली में हम लोगों ने 24 घंटे फ्री में बिजली दी है. किसानों को उनकी उपज के दाम भी नहीं मिल पा रहे. इन सभी मूलभूत समस्याओं को लेकर हमारे अग्रिम संगठन काम करेंगे. इसके लिए वर्चुअल रैली और सोशल मीडिया का सहारा लेंगे.

जल्द होगी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा...

प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि हम जिलों से राय लेकर एक रिपोर्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने रखेंगे और उसके बाद जल्द से जल्द प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय भी कर लिया जाएगा. संजय सिंह ने कहा कि आने वाले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

जयपुर. राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की राजनीति चल रही है और यह राजनीति लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी विधायक बेचने में लगी है तो दूसरी उनको खरीदने में लगी हुई है.

प्रदेश की सियासत पर 'आप' का हमला

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह बुधवार को प्रदेश में चल रही सियासत को लेकर अपनी बात रखने आए थे. उन्होंने कहा पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से जनता की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. जनता कांग्रेस को वोट देती है, लेकिन वह वोट बीजेपी के काम आता है. गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में ऐसा ही हुआ. जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया, लेकिन वह वोट बीजेपी के काम आया और बीजेपी ने वहां सरकार बना दी.

ऐसी ही उठक-पटक राजस्थान में भी चल रही है. यहां पार्टियां विधायक खरीदने और बेचने में लगी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी सवा सौ साल की बूढ़ी पार्टी है, जिसका कोई माई-बाप नहीं है. वर्तमान में कांग्रेस ICU में नजर आ रही है, जिस पर न तो दवा का असर होगा और ना ही वेंटिलेटर का.

पढ़ें- गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत

संजय सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों के सामने आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप में नजर आ रही है, लोगों को आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं. उसमें वह कितनी सफल होगी यह देखने वाली बात होगी. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जो मॉडल लोगों के सामने रखा है, उसे जनता पसंद कर रही है.

युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के पार्टी से बगावत करने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सवा सौ साल की बूढ़ी पार्टी है और उसमें यही सब कुछ अब देखने को मिलेगा. कांग्रेस पार्टी खत्म होने के कगार पर है। जनता सरकार और विधायक पांच साल के लिए चुनती है, जीते के बाद लोभ में आकर विधायक बिक जाता है. देश में इस तरह का एक कानून पास होना चाहिए कि यदि एक विधायक एक सिंबल पर जीतता है तो 5 साल तक उसे किसी दूसरी पार्टी से नहीं लड़ने दिया जाए.

पढ़ें- 'पायलट के समर्थन से सरकार बनती है तो CM का फैसला जो केंद्रीय आलाकमान करेगा उसे प्रदेश इकाई पालन करेगी'

इसी के साथ संजय सिंह ने कहा कि बिजली पानी शिक्षा आदि मूलभूत समस्याएं राजस्थान में भी है और इन मूलभूत समस्याओं को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक मॉडल प्रस्तुत किया है. दिल्ली शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में कीर्तिमान बना रहा है. दिल्ली ने वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी है.

बिजली को लेकर संजय सिंह ने राजस्थान सरकार पर कटाक्ष भी किया उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली के दाम भी बढ़ रहे हैं और कटौती भी हो रही है, जबकि दिल्ली में हम लोगों ने 24 घंटे फ्री में बिजली दी है. किसानों को उनकी उपज के दाम भी नहीं मिल पा रहे. इन सभी मूलभूत समस्याओं को लेकर हमारे अग्रिम संगठन काम करेंगे. इसके लिए वर्चुअल रैली और सोशल मीडिया का सहारा लेंगे.

जल्द होगी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा...

प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि हम जिलों से राय लेकर एक रिपोर्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने रखेंगे और उसके बाद जल्द से जल्द प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय भी कर लिया जाएगा. संजय सिंह ने कहा कि आने वाले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.