जयपुर. कोरोना के संकट काल में आम आदमी को बिजली, पानी और स्कूल की फीस से राहत दिलाने के लिए जन आंदोलन छेड़ने वाली है. इसके तहत पहले चरण में सभी जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता ज्ञापन देंगे. वहीं बाद में सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा.
बता दें कि, बुधवार को हुई आम आदमी पार्टी के संभाग और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए जनसेवा के काम को और तेज किए जाने की अपील भी की गई है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि बैठक में प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बिजली, पानी और उस स्कूल फीस सहित रोजगार गारंटी से जुड़ा प्रस्ताव रखा को लेकर आंदोलन छेड़ेगी. चर्चा में पारित करते हुए निर्णय लिया गया कि इनको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार पर नैतिक दबाव बनाएंगे. जिससे आम जनता को राहत देने के लिए सरकार बिजली पानी के बिल माफ करे. साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस के मामले में भी ठोस कार्रवाई करे.
इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्र निर्माण अभियान की समीक्षा बैठक की भी जानकारी दी. अभियान के मुख्य संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने यह बैठक ली थी. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट भी जुडे. केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में 100 सदस्यों की कॉलिंग टीम के नाम मांगे थे. प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने सभी संभाग प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि, वे बुधवार तक सभी जिलों के 5-5 नामों की सूची तैयार करके उन्हें भेज दे.
ऑटो विंग बनाने का प्रस्ताव
बैठक में विभिन्न ऑटो चालकों की मांग पर ऑटो विंग बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसके गठन के लिए अजमेर संभाग अध्यक्ष कीर्ति पाठक, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा और शहर अध्यक्ष अमित शर्मा वीडियो को जिम्मेदारी सौंपी गई.