ETV Bharat / city

आप ने चिरंजीवी योजना से लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल - ETV bharat Rajasthan news

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया है. आप प्रवक्ता मयंक त्यागी ने कांग्रेस को नसीहत दी कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खींचा जा रहा सरकारी खजाने के पैसा आम जन तक (AAP spokesperson raised questions on the health system of the state) पहुंचाइये.

questions from Chiranjeevi scheme to health systems of the state
आप प्रवक्ता
author img

By

Published : May 21, 2022, 6:15 PM IST

जयपुर. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया (AAP spokesperson raised questions on the health system of the state) है. शनिवार को पार्टी प्रवक्ता मयंक त्यागी ने गहलोत सरकार को नसीहत दी कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खींचा जा रहा सरकारी खजाने के पैसा आम जन तक पहुंचाइए. न कि इसका इस्तेमाल खुद के प्रमोशन पर करें. उन्होंने चिरंजीवी योजना को भी महज कागजी योजना बताते हुए कहा कि ये धरातल पर उतर ही नहीं पा रही है. दिल्ली मॉडल में 700 मोहल्ला क्लीनिक लाए गए और अगले 10 दिन में 75 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब में आ जाएंगे. जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार पिछले 3 साल से सिर्फ बोल रही है. यहां असली केजरीवाल मॉडल लाने की जरूरत है, नकली केजरीवाल मॉडल से राजस्थान नहीं बचेगा.

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने आमजन के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और प्रदेश में बदहाल चिकित्सा सेवाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए. त्यागी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि गहलोत सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति नहीं, बल्कि अपनी सरकार बचाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है. एक तरफ जहां कोटा में एमबीएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला की पलक कुतरने की घटना सामने आई, वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर के सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं, आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी. ये घटनाएं दर्शाती है कि राजस्थान में हालात बद से बदतर हो चुके हैं.

आप प्रवक्ता मंयक त्यागी

पढ़े:AAP On Mehangai Hatao Rally: राहुल गांधी की रैली पर 'आप' ने उठाए सवाल, पूछा- 10 दिन कब पूरे होंगे

मयंक त्यागी ने राज्य में चल रही फ्री दवा योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योजना में दवाएं और जांच फ्री होनी चाहिए थी. लेकिन हालात ये है कि मरीज के परिजनों को प्राइवेट मेडिकल दुकानों की ओर रुख करना पड़ता है. फ्री दवा नहीं, फ्री जांचें नहीं, ऊपर से प्रदेश के अस्पतालों में बेटियों की सुरक्षा नहीं है. ऐसे हालातों को देखकर कहा जा सकता है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सा मंत्री और सूबे के मुखिया ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

मंयक त्यागी ने चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े जमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस के वित्तीय सलाहकार ब्रज भूषण शर्मा को एसीबी ने 7.8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सर्च के दौरान एक अन्य रिश्वतखोर के घर पर 50 लाख रुपये मिलना. ये दर्शाने के लिए काफी है कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी सरकार को जनता के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है. इस दौरान पार्टी से जुड़े फिल्म अभिनेता जितेंद्र सिंह जादौन उर्फ जोजो भी मौजूद रहे.

जयपुर. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया (AAP spokesperson raised questions on the health system of the state) है. शनिवार को पार्टी प्रवक्ता मयंक त्यागी ने गहलोत सरकार को नसीहत दी कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खींचा जा रहा सरकारी खजाने के पैसा आम जन तक पहुंचाइए. न कि इसका इस्तेमाल खुद के प्रमोशन पर करें. उन्होंने चिरंजीवी योजना को भी महज कागजी योजना बताते हुए कहा कि ये धरातल पर उतर ही नहीं पा रही है. दिल्ली मॉडल में 700 मोहल्ला क्लीनिक लाए गए और अगले 10 दिन में 75 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब में आ जाएंगे. जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार पिछले 3 साल से सिर्फ बोल रही है. यहां असली केजरीवाल मॉडल लाने की जरूरत है, नकली केजरीवाल मॉडल से राजस्थान नहीं बचेगा.

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने आमजन के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और प्रदेश में बदहाल चिकित्सा सेवाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए. त्यागी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि गहलोत सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति नहीं, बल्कि अपनी सरकार बचाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है. एक तरफ जहां कोटा में एमबीएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला की पलक कुतरने की घटना सामने आई, वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर के सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं, आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी. ये घटनाएं दर्शाती है कि राजस्थान में हालात बद से बदतर हो चुके हैं.

आप प्रवक्ता मंयक त्यागी

पढ़े:AAP On Mehangai Hatao Rally: राहुल गांधी की रैली पर 'आप' ने उठाए सवाल, पूछा- 10 दिन कब पूरे होंगे

मयंक त्यागी ने राज्य में चल रही फ्री दवा योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योजना में दवाएं और जांच फ्री होनी चाहिए थी. लेकिन हालात ये है कि मरीज के परिजनों को प्राइवेट मेडिकल दुकानों की ओर रुख करना पड़ता है. फ्री दवा नहीं, फ्री जांचें नहीं, ऊपर से प्रदेश के अस्पतालों में बेटियों की सुरक्षा नहीं है. ऐसे हालातों को देखकर कहा जा सकता है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सा मंत्री और सूबे के मुखिया ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

मंयक त्यागी ने चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े जमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस के वित्तीय सलाहकार ब्रज भूषण शर्मा को एसीबी ने 7.8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सर्च के दौरान एक अन्य रिश्वतखोर के घर पर 50 लाख रुपये मिलना. ये दर्शाने के लिए काफी है कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी सरकार को जनता के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है. इस दौरान पार्टी से जुड़े फिल्म अभिनेता जितेंद्र सिंह जादौन उर्फ जोजो भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.