ETV Bharat / city

दिल्ली की तर्ज पर ऑटो रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये की मदद दें सरकार: आम आदमी पार्टी - latest hindi news

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर दिल्ली की तर्ज पर ऑटो रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये की आ​र्थिक मदद प्रदान करने की मांग की है. राजस्थान में करीब 2.25 लाख ऑटो रिक्शा चालक है.

auto rickshaw drivers, Aam Aadmi Party, जयपुर न्यूज़
आम आदमी पार्टी ने की ऑटो रिक्शा चालकों के आ​र्थिक मदद की मांग
author img

By

Published : May 13, 2021, 5:53 AM IST

जयपुर. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर ऑटो रिक्शा चालकों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. ज्ञापन में दिल्ली सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी ऑटो रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये की आ​र्थिक मदद प्रदान करने की मांग की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर प्रस्ताव का राज्य मंत्रिपरिषद ने किया अनुमोदन


आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रत्येक ऑटो रिक्शा चालक को 5-5 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी सरकार ने इस वर्ग के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने राजस्थान में भी ऑटो रिक्शा चालकों को कम से कम 5-5 हजार रुपये की मदद देने की मांग की गई है. राजस्थान में करीब 2.25 लाख ऑटो रिक्शा चालक है.

आम आदमी पार्टी ने की ऑटो रिक्शा चालकों के आ​र्थिक मदद की मांग

पढ़ें: आ गई 'सांसें' : गुजरात से जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन

देवेन्द्र शास्त्री ने एक बयान जारी कर बताया कि ऑटो रिक्शा चलाकर अपना और परिवार का पालन कर रहे इन लोगों के सामने लॉकडाउन की वजह रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन की गाइडलाइंस में भी ऑटो रिक्शा संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. इनके संचालन पर पाबंदी है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. ऐसे में चालक ऑटो रिक्शा नहीं चला रहे हैं. कुछ लोग मजबूरी में या फिर किसी की सहायता के लिए ऑटो चला भी रहे है तो उन्हें पुलिस परेशान कर रही है. उनसे भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है.

जयपुर. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर ऑटो रिक्शा चालकों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. ज्ञापन में दिल्ली सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी ऑटो रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये की आ​र्थिक मदद प्रदान करने की मांग की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर प्रस्ताव का राज्य मंत्रिपरिषद ने किया अनुमोदन


आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रत्येक ऑटो रिक्शा चालक को 5-5 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी सरकार ने इस वर्ग के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने राजस्थान में भी ऑटो रिक्शा चालकों को कम से कम 5-5 हजार रुपये की मदद देने की मांग की गई है. राजस्थान में करीब 2.25 लाख ऑटो रिक्शा चालक है.

आम आदमी पार्टी ने की ऑटो रिक्शा चालकों के आ​र्थिक मदद की मांग

पढ़ें: आ गई 'सांसें' : गुजरात से जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन

देवेन्द्र शास्त्री ने एक बयान जारी कर बताया कि ऑटो रिक्शा चलाकर अपना और परिवार का पालन कर रहे इन लोगों के सामने लॉकडाउन की वजह रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन की गाइडलाइंस में भी ऑटो रिक्शा संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. इनके संचालन पर पाबंदी है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. ऐसे में चालक ऑटो रिक्शा नहीं चला रहे हैं. कुछ लोग मजबूरी में या फिर किसी की सहायता के लिए ऑटो चला भी रहे है तो उन्हें पुलिस परेशान कर रही है. उनसे भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.