ETV Bharat / city

Panchang 02 August : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग - shubh muhurat Rahu Kaal Grah

आज का पंचांग 02 अगस्त 2022 (Aaj ka Panchang 02 अगस्त) मंगलवार दिन, शुभ मास श्रावण शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukal).

Panchang 02 August
Panchang 02 August
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 9:22 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 02 अगस्त 2022 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि पंचमी 02 अगस्त प्रातः 05:14 से 03 अगस्त प्रातः 05:41 तक तत्पश्चात षष्ठी है.

विक्रम संवत् - 2079

शक संवत् - 1944

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - वर्षा

मास - श्रावण

पक्ष - शुक्ल

नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 05:29 तक तत्पश्चात हस्त

पढ़ें- Daily Horoscope 2 August : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

योग - शिव शाम 06:38 तक तत्पश्चात सिद्ध

राहु काल - शाम 04:03 से 05:42 तक

सूर्योदय - 06:11

सूर्यास्त - 07:21

दिशा शूल - उत्तर दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:44 से 05:27 तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:08 तक

व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी

विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

कैसे मनाते हैं नागपंचमी- इस दिन कुछ लोग उपवास करते हैं. नागपूजन के लिए दरवाजे के दोनों और गोबर या गेरुआ या लेपन (पिसे हुए चावल व हल्दी का गीला लेप) से नाग बनाया जाता है. कहीं-कहीं मूंज की रस्सी में 7 गांठें लगाकर उसे सांप का आकार देते हैं. पटरे या जमीन को गोबर से लीपकर, उस पर सांप का चित्र बना के पूजा की जाती है. गंध, पुष्प, कच्चा दूध, खीर, भीगे चने, लावा आदि से नागपूजा होती है. जहां सांप की बांबी दिखे, वहां कच्चा दूध और लावा चढ़ाया जाता है. इस दिन सर्पदर्शन बहुत शुभ माना जाता है.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 02 अगस्त 2022 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि पंचमी 02 अगस्त प्रातः 05:14 से 03 अगस्त प्रातः 05:41 तक तत्पश्चात षष्ठी है.

विक्रम संवत् - 2079

शक संवत् - 1944

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - वर्षा

मास - श्रावण

पक्ष - शुक्ल

नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 05:29 तक तत्पश्चात हस्त

पढ़ें- Daily Horoscope 2 August : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

योग - शिव शाम 06:38 तक तत्पश्चात सिद्ध

राहु काल - शाम 04:03 से 05:42 तक

सूर्योदय - 06:11

सूर्यास्त - 07:21

दिशा शूल - उत्तर दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:44 से 05:27 तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:08 तक

व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी

विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

कैसे मनाते हैं नागपंचमी- इस दिन कुछ लोग उपवास करते हैं. नागपूजन के लिए दरवाजे के दोनों और गोबर या गेरुआ या लेपन (पिसे हुए चावल व हल्दी का गीला लेप) से नाग बनाया जाता है. कहीं-कहीं मूंज की रस्सी में 7 गांठें लगाकर उसे सांप का आकार देते हैं. पटरे या जमीन को गोबर से लीपकर, उस पर सांप का चित्र बना के पूजा की जाती है. गंध, पुष्प, कच्चा दूध, खीर, भीगे चने, लावा आदि से नागपूजा होती है. जहां सांप की बांबी दिखे, वहां कच्चा दूध और लावा चढ़ाया जाता है. इस दिन सर्पदर्शन बहुत शुभ माना जाता है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.