ETV Bharat / city

शादी से पहले उठा युवक का जनाजा, मारपीट कर लहूलुहान हालात में छोड़ गए थे बदमाश - Bled

राजधानी के आगरा हाईवे पर कानोता थाना इलाके में हाईवे किनारे पर लहूलुहान अवस्था में पड़े मिले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है. बदमाशों ने युवक को बुरी तरह से लहूलुहान कर सड़क किनारे पर छोड़ दिया था, ताकि मामला दुर्घटना का लगे. मृतक, कानोता इलाके का रहने वाला रामकेश मीणा है.

जयपुर न्यूज  इलाज के दौरान मौत  क्राइम इन जयपुर  जानलेवा हमला  क्राइम इन राजस्थान  Crime in Rajasthan  Deadly attack  Crime in Jaipur  Death during treatment  Jaipur News
युवक की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:58 AM IST

जयपुर. कानोता थाना इलाके में करीब पांच दिन पहले राजू मीणा उर्फ राजेश और धोल्या मीणा उर्फ विजय नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर युवक रामकेश मीणा के साथ मारपीट कर उसे मृत समझकर सड़क किनारे पर फेंक दिया था. घायल युवक को पुलिस ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर उपचार किया जा रहा था.

बता दें, अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई. मृतक रामकेश मीणा की 30 मई को शादी होनी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक युवक के साथ मारपीट कर लहूलुहान करने के आरोपी राजू और धोल्या को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों की कोरोना की जांच करवाई गई, जिसमें एक आरोपी राजू कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें: लाचार और बेबस महिला ने बंद कमरे में कुर्सी पर बैठे-बैठे तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक कानोता थाना इलाके में खोखावाला गांव के पास लहूलुहान हालत में एक युवक पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. युवक की पहचान कानोता निवासी रामकेश मीणा के रूप में हुई. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया, दो लोगों ने युवक को जान से मारने के लिए लहूलुहान करके सड़क किनारे पटक दिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या

अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही शराब के परिवहन में उपयोग की गई स्कूटी को भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. कानोता थाना इलाके में करीब पांच दिन पहले राजू मीणा उर्फ राजेश और धोल्या मीणा उर्फ विजय नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर युवक रामकेश मीणा के साथ मारपीट कर उसे मृत समझकर सड़क किनारे पर फेंक दिया था. घायल युवक को पुलिस ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर उपचार किया जा रहा था.

बता दें, अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई. मृतक रामकेश मीणा की 30 मई को शादी होनी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक युवक के साथ मारपीट कर लहूलुहान करने के आरोपी राजू और धोल्या को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों की कोरोना की जांच करवाई गई, जिसमें एक आरोपी राजू कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें: लाचार और बेबस महिला ने बंद कमरे में कुर्सी पर बैठे-बैठे तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक कानोता थाना इलाके में खोखावाला गांव के पास लहूलुहान हालत में एक युवक पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. युवक की पहचान कानोता निवासी रामकेश मीणा के रूप में हुई. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया, दो लोगों ने युवक को जान से मारने के लिए लहूलुहान करके सड़क किनारे पटक दिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या

अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही शराब के परिवहन में उपयोग की गई स्कूटी को भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.