जयपुर. एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने में जुटी हुई पुलिस पर हमला करने का एक प्रकरण सामने आया है. पुलिसकर्मी पर हमले का यह प्रकरण रामगंज थाना इलाके में घटित हुआ है.
पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों का जीना मुहाल, जानिए अपने राज्य का हाल
रामगढ़ थाने से जाब्ते को विभिन्न क्षेत्रों में गलियों के मुहाने पर तैनात किया गया है और इसी दौरान हेड कांस्टेबल भंवरलाल एक महिला कांस्टेबल और एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ जगन्नाथ शाह के रास्ते पर तैनात था. इसी दौरान वहां से एक युवक बिना मास्क लगाए निकल रहा था जिसे भंवरलाल ने मास्क नहीं लगाने पर टोका. भंवरलाल जब युवक का मास्क नहीं लगाने पर चालान करने लगा और उसका नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम असलम बताया.
पुलिस की ओर से चालान काटने पर असलम ने गुस्से में आकर पहले तो भंवरलाल को चांटा मारा और फिर सड़क पर गिरा कर मारपीट करने लगा. अन्य पुलिसकर्मी मदद के लिए भागे तो असलम भागकर गलियों में ओझल हो गया. इसके बाद भंवर लाल की ओर से रामगंज थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पुलिस असलम की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ेंः UDH मंत्री का कोटा दौरा, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक
गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व अजमेरी गेट टी-प्वाइंट पर भी इसी प्रकार से बाइक पर बिना मास्क लगाए आ रहे दो युवकों को टोकने पर युवकों की ओर से एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान और एक अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया था. जिस पर विधायकपुरी थाना पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था.
बैक डोर से सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान सुबह 6 बजे से 11 बजे तक अनुमत श्रेणी की दुकानों को खोलने की छूट है. इसके बावजूद भी कुछ लोग निर्धारित समय के बाद बैक डोर से सामान बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
गत 15 दिनों में जयपुर पुलिस की ओर से ऐसे 150 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान वसूला जा चुका है. शनिवार को पुलिस ने मुरलीपुरा, मालवीय नगर, जवाहर नगर, रामगंज और अन्य थाना क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद बैक डोर से परचून की दुकान से सामान बेचते हुए दुकानदारों को पकड़ कर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की.