जयपुर. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में अलग-अलग जगह गांधीजी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा.
महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस के साथ ही सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की ओर से भी शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल समेत आला नेता मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह और महेश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी एक सोच है और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उसी सोच का आज भी अनुसरण कर रहे हैं.
एक सुर में दोनों नेता यह कहते हुए नजर आए कि महात्मा गांधी हमेशा अहिंसा की बात करते थे और सबको साथ लेकर चलने की बात करते थे. आज देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे उबर कर हमें वसुधैव कुटुंबकम के महात्मा गांधी के सिद्धांत को आगे बढ़ाने की जरूरत है.