जयपुर. आमेर मावठा झील में एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. वहीं मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के तत्परता से व्यक्ति की जान बच गई. सिविल डिफेंस कर्मियों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह एक व्यक्ति मावठा झील के किनारे पहुंचकर अचानक झील में कूद गया. मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस कर्मी बंशीधर और शाहरुख खान की नजर व्यक्ति पर पड़ी. जिसके बाद वे तुरंत झील में उसे बचाने के लिए कूद गए और उसे झील से बाहर निकाला. आत्महत्या करनेवाला व्यक्ति राजा पार्क निवासी जगदीश बताया जा रहा है. जोकि नशे की वजह से मावठा झील में कूद गया था. सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने व्यक्ति को सुरक्षित निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें. कोटा : 25 से 30 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में पलटी, डूबे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं, ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू
जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, वह सुरक्षित बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति कैटरिंग का काम करता है. जो कि सुबह आमेर मावठा में सुसाइड करने के लिए कूद गया था. व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई है. फिलहाल, आमेर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद आमेर मावठा झील पानी से लबालब भर गई. लोगों की सुरक्षा के लिए आमेर महल प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. होमगार्ड के जवान तैनात हैं. वहीं सिविल डिफेंस कर्मी भी तैनात किए गए हैं. जिससे किसी भी तरह कोई हादसा ना हो.