जयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर और उचित दूरी की पालना अनिवार्य रूप से करवाने की बात कही है. कलेक्टर नेहरा ने बताया कि प्रत्येक 25 वार्डों के लिए एक स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल बनाया गया है. यह नोडल अधिकारी निर्वाचन के दौरान कोविड- 19 के बचाव के लिये सभी आवश्यक उपाय किया जाना सुनिश्चित करेंगे. नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर निर्वाचन कार्य में नियोजित सभी अधिकारियों और कार्मिकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
मतदान केंद्र पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा. साथ ही प्रवेश के पहले सेनेटाइजेशन के बाद ही मतदान कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा. नेहरा ने बताया कि चुनाव कार्य में नियोजित प्रत्येक कार्मिक को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप उपयोग के लिए पाबंद किया गया है. साथ ही फेस मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं. निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण और मतदान दल की रवानगी के साथ इस कार्य में नियोजित प्रत्येक कार्मिक के तापमान की जांच थर्मल स्कैनर से की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पूनिया ने पार्षद प्रत्याशी कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे
चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण स्थल, मतदान केंद्र और मतगणना स्थल को उपयोग के पूर्व आवश्यक रूप से सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन दंडनीय होगा. इसके अलावा ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच (एफएलसी) कार्य को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बड़े हॉल में सम्पन्न करा लिया गया है.