जयपुर. लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई है. पहले 21 दिन फिर 19 और अब तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन 3.0 पर मिली कुछ छूट की वजह से सड़कों पर काफी संख्या में लोग निकल रहे हैं. ऑफिस जाने वाले समय में हर चौराहे पर निकलते हुए दिख रहे हैं.
लॉकडाउन 3 में नए नियम कायदे लगे हैं, जिसके तहत चारपहिया वाहन में ड्राइवर के समेत तीन लोगों से ज्यादा सफर नहीं कर सकते. वहीं मोटर साइकिल, स्कूटर पर एक व्यक्ति से ज्यादा सफर नहीं कर सकते हैं. हालांकि इन नियमों का पालन तो लोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन राजस्थान में सोमवार को 123 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें राजधानी जयपुर में 12 और जोधपुर में सर्वाधिक 73 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं.
पढ़ें- पाली में 11 नए कोरोना केस, आंकड़ा पहुंचा 24
कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के बीच लॉकडाउन 3 में अगर लोगों की आवाजाही इसी तरीके से रही तो संक्रमण बढ़ने की संभावना अधिक होगी. बीते 40 दिन की तपस्या में खलल पड़ सकता है. सोमवार से राजस्थान में निजी और सरकारी ऑफिसों को खोल दिया गया है. हालांकि इसमें ये शर्त है कि कर्मचारी 33 फीसदी ही ऑफिस में आएंगे.