ETV Bharat / city

जयपुर: दुपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर में घुसी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली, टला बड़ा हादसा - Rajasthan News

जयपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली दुपहिया वाहनों के एक सर्विस सेंटर में जा घुसी. जिससे सर्विस सेंटर का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और इसके साथ ही दुकान के अंदर खड़ी 3 बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

Jaipur tractor accident, राजस्थान न्यूज
जयपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली सर्विस सेंटर में घुसी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर दुपहिया वाहनों के एक सर्विस सेंटर में जा घुसी. हादसे के चलते ईटों से भरी हुई ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर सर्विस सेंटर का शटर तोड़ अंदर घुस गया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त रोड पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जयपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली सर्विस सेंटर में घुसी

हादसे की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से हटाया गया. हादसा सोडाला थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ जहां ईटों से भरी हुई एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली रामनगरिया मेट्रो स्टेशन के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर पर से खो गया और वह सीधा एक दोपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर का शटर तोड़ अंदर जा घुसा. हादसे के चलते ईटों से भरी हुई ट्राली पलट गई और सड़क पर ईंटे फैल गई.

यह भी पढ़ें. सीकर : बेटे की मौत से गमजदा परिवार की पहले से थी मास सुसाइड की तैयारी, बेटी के हाथ पर मिली ये निशानी

वहीं हादसे के चलते सर्विस सेंटर का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और इसके साथ ही दुकान के अंदर खड़ी 3 बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटी हुई ट्रॉली को सीधा किया और दुकान के अंदर घुसे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और सड़क पर फैली ईंटों को भी हटवाया गया. ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर दुपहिया वाहनों के एक सर्विस सेंटर में जा घुसी. हादसे के चलते ईटों से भरी हुई ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर सर्विस सेंटर का शटर तोड़ अंदर घुस गया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त रोड पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जयपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली सर्विस सेंटर में घुसी

हादसे की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से हटाया गया. हादसा सोडाला थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ जहां ईटों से भरी हुई एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली रामनगरिया मेट्रो स्टेशन के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर पर से खो गया और वह सीधा एक दोपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर का शटर तोड़ अंदर जा घुसा. हादसे के चलते ईटों से भरी हुई ट्राली पलट गई और सड़क पर ईंटे फैल गई.

यह भी पढ़ें. सीकर : बेटे की मौत से गमजदा परिवार की पहले से थी मास सुसाइड की तैयारी, बेटी के हाथ पर मिली ये निशानी

वहीं हादसे के चलते सर्विस सेंटर का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और इसके साथ ही दुकान के अंदर खड़ी 3 बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटी हुई ट्रॉली को सीधा किया और दुकान के अंदर घुसे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और सड़क पर फैली ईंटों को भी हटवाया गया. ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.