जयपुर. जयपुर के बड़ी चौपड़ स्थिति मेट्रो स्टेशन के ऊपरी हिस्से में रविवार को अचानक आग लग गई. हालांकि दमकलकर्मियों की सूझबूझ के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर एकबारगी माहौल भयभीत हो गया था लेकिन थोड़ी देर बाद सब कुछ शांत हो गया. वही आग लगने से किसी प्रकार का कोई खास नुकसान नहीं हुआ.
दरअसल हाल ही में शुरू हुई बड़ी चौपड़ मैट्रो स्टेशन पर रोजाना की तरह रविवार भी यात्रियों और परकोटे में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी थी. तभी भूमिगत मेट्रो स्टेशन के ऊपरी भाग यानी कि बड़ी चौपड़ मैट्रो चौराहा पर ये आग लग गई. जिसको देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पहले ट्रैफिक को ड्राइवर्ट किया फिर चारो रास्तों को ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें- युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के नजर आए नेता
पुलिस के अनुसार अंडरग्राउंड मैट्रो स्टेशन के ऊपर रखे कबाड़ में आग लगी थी, जिसके कुछ समय बाद ही बुझा लिया गया. आग में किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर नहीं है और न ही कोई हताहत हुआ है. वही एक बारगी शहर में मैट्रो स्टेशन पर मेट्रो में आग लगने की अफवाह उड़ने लगी, जिसको पुलिस ने खारिज कर दिया.