ETV Bharat / city

जयपुरः झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जयपुर के सोडाला इलाके में स्थित झाड़ू के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची 2 दमकल की गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Jaipur News, Jaipur Hindi News
झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के सोडाला क्षेत्र में शुक्रवार को झाड़ू के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना मिलने के बाद सोडाला थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग

दरअसल, सोडाला थाना क्षेत्र के 22 गोदाम इलाके में स्थित झाड़ू के गोदाम से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में एक बार की अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची 2 दमकल की गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जहां आग लगी उसके ऊपर वाली मंजिल पर कई परिवार भी रहते है और उसके अंडर ग्राउंड में ये गोदाम बना हुआ था. गनीमत रही की बड़ी जनहानि होने से टल गई.

पढ़ेंः नागौर: फल के गोदाम में भीषण आग, तीन बाइक जलकर राख...लाखों का नुकसान

चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. भीषण आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. वहीं, आग बुझाते समय आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति भी काटी गई, ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो. फिलहाल सोडाला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के सोडाला क्षेत्र में शुक्रवार को झाड़ू के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना मिलने के बाद सोडाला थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग

दरअसल, सोडाला थाना क्षेत्र के 22 गोदाम इलाके में स्थित झाड़ू के गोदाम से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में एक बार की अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची 2 दमकल की गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जहां आग लगी उसके ऊपर वाली मंजिल पर कई परिवार भी रहते है और उसके अंडर ग्राउंड में ये गोदाम बना हुआ था. गनीमत रही की बड़ी जनहानि होने से टल गई.

पढ़ेंः नागौर: फल के गोदाम में भीषण आग, तीन बाइक जलकर राख...लाखों का नुकसान

चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. भीषण आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. वहीं, आग बुझाते समय आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति भी काटी गई, ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो. फिलहाल सोडाला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.