जयपुर. राजधानी के बरकत नगर चौराहे पर एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने के बजाज नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि, समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
लोगों में मची अफरा-तफरी...
दुकान में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और देखते ही देखते पास के मकान तक जा पहुंची. आग से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया और आसमान में भी धुएं का गुबार छा गया. जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऐसे में बजाज नगर थाना एसएचओ सहित पुलिस की टीम ने लोगों को समझाया और घरों में रहने की अपील की.
पढ़ेंः स्पेशल: कोटा में 32 हजार प्रवासी श्रमिकों को अभी भी ट्रेनों और बसों का इंतजार
लोगों ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण ये दुकान पिछले 2 महीने से बंद पड़ी है. सोमवार रात को कपड़े की दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया. देखते-देखते आग की लपटें भी बाहर निकलने लगी. ऐसे में लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
लाखों का नुकसान...
आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. दुकान मालिक को लॉकडाउन की वजह से पहले ही काफी नुकसान झेलना पड रहा है. ऐसे में अब आग लगने से बचा हुआ सामान भी जलकर राख हो गया है.