जयपुर. राजस्थान में बीते कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में (Corona Cases Increasing in Rajasthan) लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को एक बार फिर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं. बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हो चुकी है.
गुरुवार को प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के 98 नए मामले देखने को मिले हैं. हालांकि, बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत संक्रमण के कारण नहीं हुई है. आंकड़ों की बात करें तो अलवर से 5, धौलपुर से 10, जयपुर से 74, जोधपुर से 3, कोटा से 2, राजसमंद से 1 और सीकर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1283986 पहुंच गया है. जबकि प्रदेश में 9553 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव (Corona Active Cases in Rajasthan) केस की संख्या बढ़कर 529 पहुंच गई है.
पढ़ें : रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : तीन हजार से ज्यादा केस सामने आए, 55 की मौत