जयपुर. राजस्थान में अनलॉक-1 के बावजूद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह 10.30 बजे 102 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. जिसमें सबसे ज्यादा 28 नए पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में सामने आये.
अनलॉक -1 के बाद राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा प्रवासी अपने घर पहुंच रहे हैं. उन्हीं में से सबसे ज्यादा पॉजिटिव भी सामने आ रहे हैं. यही वजह है की राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह की पहली रिपोर्ट में ही नए पॉजिटिव आंकड़ो ने शतक ठोक दिया. जहां जयपुर में 28 नए केस, भरतपुर 18, नागौर 13, अलवर 13, झालावाड़ 10, कोटा 3, राजसमंद 3, बारां 3, डूंगरपुर 3, सिरोही 2, चुरू 1, धौलपुर 1 और 2 अन्य राज्य के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 9475 पहुंच चुका है. वहीं अब प्रदेश में 2766 कोरोना केस एक्टिव हैं. इसके अलावा प्रदेश में 4,40,789 सैंपल लिए गए. जिसमें 4,28,471 के सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2843 केस अंडर प्रोसेस हैं. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.