ETV Bharat / city

जयपुरः प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा घर, चहरों पर दिखी खुशी - migrants in rajasthan

जयपुर के कई शेल्टर होम में रह रहे उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को रविवार सुबह 25 रोडवेज बसों से उनके घर भेज दिया गया. मजदूरों की रवानगी से पहले उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई और रास्ते के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई.

जयपुर न्यूज, जयपुर में उत्तर प्रदेश के प्रवासी, jaipur news, migrants  in jaipur
प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा घर
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:11 PM IST

जयपुर. जिले के शेल्टर होम में रह रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रविवार की सुबह खुशियां लेकर आई. मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान के विभिन्न जिलों के मजदूरों को घर भेजने के बाद विभिन्न शेल्टर होम से यूपी के 935 मजदूरों को रविवार सुबह 25 रोडवेज बसों से उनके घर भेज दिया गया. मजदूरों की रवानगी से पहले उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई और रास्ते के लिए भी भोजन और पानी की व्यवस्था की गई.

उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा घर

रविवार को आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर से 93, गीता भवन बीस दुकान आदर्श नगर से 22, खंडेलवाल वैश्य महासभा शास्त्री नगर से 75, जन उपयोगी भवन आनंदम से 60, सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा से 23, कमला देवी बुधिया सीनियर सेकंडरी स्कूल 200 फीट बाईपास से 73, बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल मालवीय नगर से 60, सीनियर सेकंडरी स्कूल गांधीनगर (ओल्ड) से 44, सीनियर सेकंडरी स्कूल वाटर वर्क्स पानीपेच से 37 उत्तर प्रदेश के मजदूरों को रोडवेज बस से रवाना किया गया है.

पढ़ेंः आज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन

इस तरह से जयपुर उपखंड से 13 बसों में यूपी के 487 मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना किया गया. इसके अलावा सांगानेर और चाकसू उपखंड से उत्तर प्रदेश के 315, सांभर से 2, चौमूं से 11, आमेर से 15 और दूदू से 115 मजदूरों को बसों से रवाना किया गया.

ये मजदूर लंबे समय से अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने गुपचुप तरीके से इन मजदूरों को घर भेजने की तैयारी कर रहा था. इससे पहले जिले से राजस्थान के अलग-अलग जिलों के मजदूर और मध्यप्रदेश के मजदूरों को भी उनके घर भेजा गया था.

जयपुर. जिले के शेल्टर होम में रह रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रविवार की सुबह खुशियां लेकर आई. मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान के विभिन्न जिलों के मजदूरों को घर भेजने के बाद विभिन्न शेल्टर होम से यूपी के 935 मजदूरों को रविवार सुबह 25 रोडवेज बसों से उनके घर भेज दिया गया. मजदूरों की रवानगी से पहले उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई और रास्ते के लिए भी भोजन और पानी की व्यवस्था की गई.

उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा घर

रविवार को आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर से 93, गीता भवन बीस दुकान आदर्श नगर से 22, खंडेलवाल वैश्य महासभा शास्त्री नगर से 75, जन उपयोगी भवन आनंदम से 60, सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा से 23, कमला देवी बुधिया सीनियर सेकंडरी स्कूल 200 फीट बाईपास से 73, बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल मालवीय नगर से 60, सीनियर सेकंडरी स्कूल गांधीनगर (ओल्ड) से 44, सीनियर सेकंडरी स्कूल वाटर वर्क्स पानीपेच से 37 उत्तर प्रदेश के मजदूरों को रोडवेज बस से रवाना किया गया है.

पढ़ेंः आज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन

इस तरह से जयपुर उपखंड से 13 बसों में यूपी के 487 मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना किया गया. इसके अलावा सांगानेर और चाकसू उपखंड से उत्तर प्रदेश के 315, सांभर से 2, चौमूं से 11, आमेर से 15 और दूदू से 115 मजदूरों को बसों से रवाना किया गया.

ये मजदूर लंबे समय से अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने गुपचुप तरीके से इन मजदूरों को घर भेजने की तैयारी कर रहा था. इससे पहले जिले से राजस्थान के अलग-अलग जिलों के मजदूर और मध्यप्रदेश के मजदूरों को भी उनके घर भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.