ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 वाहन जब्त, अब तक 1.67 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना - violating of lockdown

राजधानी जयपुर में पुलिस कोरोना गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करवा रही है. रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 9 वाहनों को जब्त किया. वहीं अब तक कुल 18,389 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने पर अब तक 76,935 कार्रवाई की गई हैं.

jaipur police,  violating of lockdown,  violating of lockdown in jaipur
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 वाहन जब्त
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:07 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. राजधानी में पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया. वहीं अब तक कुल 18,389 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. राजधानी के 56 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही पूर्णतया बंध है. पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है.

पढ़ें: हर गली-मोहल्ले तक पहुंच रहा है, राजस्थानी भाषा में कोरोना बचाव का ऑडियो संदेश

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 76,935 कार्रवाई की गई हैं. इन कार्रवाइयों से पुलिस ने एक करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है.

jaipur police,  violating of lockdown,  violating of lockdown in jaipur
महामारी अध्यादेश के तहत 76935 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है

खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों एवं दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरों से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: डूंगरपुर : युवती की कोरोना से मौत, 11 नए पॉजिटिव

लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं लगाने पर अब तक 17,060 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. और 34.12 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदार द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया गया, जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था. ऐसे मामलों में अब तक 1536 कार्रवाई की गई हैं और 7.68 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 76 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 15,200 का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 58 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 29,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

jaipur police,  violating of lockdown,  violating of lockdown in jaipur
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है पैनी नजर

सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 58,188 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 58.18 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,389 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 67 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. राजधानी में पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया. वहीं अब तक कुल 18,389 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. राजधानी के 56 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही पूर्णतया बंध है. पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है.

पढ़ें: हर गली-मोहल्ले तक पहुंच रहा है, राजस्थानी भाषा में कोरोना बचाव का ऑडियो संदेश

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 76,935 कार्रवाई की गई हैं. इन कार्रवाइयों से पुलिस ने एक करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है.

jaipur police,  violating of lockdown,  violating of lockdown in jaipur
महामारी अध्यादेश के तहत 76935 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है

खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों एवं दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरों से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: डूंगरपुर : युवती की कोरोना से मौत, 11 नए पॉजिटिव

लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं लगाने पर अब तक 17,060 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. और 34.12 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदार द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया गया, जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था. ऐसे मामलों में अब तक 1536 कार्रवाई की गई हैं और 7.68 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 76 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 15,200 का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 58 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 29,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

jaipur police,  violating of lockdown,  violating of lockdown in jaipur
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है पैनी नजर

सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 58,188 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 58.18 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,389 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 67 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.