ETV Bharat / city

कोरोना रिटर्न्स : देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस...9 राज्यों में बढ़ रहे मामले, राजस्थान भी इनमें शामिल

भारत में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. भारत दुनिया के 15 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले देश में शामिल हो गया है. देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में फिर कोरोना के केस बढ़े हैं. जिसमे राजस्थान भी शामिल है.

Covid 19 uptick, corona update, corona update india, corona case in rajasthan, corona update rajasthan
राजस्थान में फिर बढ़ रहा कोरोना
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:17 PM IST

रायपुर/जयपुर. कोरोना को लेकर एक बार फिर बुरी खबर आ रही है. भारत में एक बार फिर कोविड-19 के केस बढ़ने लगे हैं. भारत दुनिया के 15 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले देश में शामिल हो गया है. देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 13 हजार 919 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 11,667 संक्रमित कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 24 घंटे में 101 की मौत हुई है.

ओवरऑल एक्टिव केस में 2486 केस बढ़े हैं. केस बढ़ने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ शामिल है. बीते 24 घंटे में नये केस की बात करें तो 85.61 प्रतिशत केस अकेले 5 राज्यों से सामने आये हैं. इसमें अगर मरने वालों की संख्या की बात करें तो 80 फीसदी केस भी इन्हीं 5 राज्यों से है. इसमें सबसे ज्यादा 77 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं. हालांकि 81.65% कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. पूरे देश में अबतक 1,06,89,715 (1.06 CR) लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

अब तक कोविड-19 टीके की 1.08 करोड़ खुराक दी गई : सरकार

राजस्थान में 1,300 एक्टिव केस

राजस्थान में बीते 24 घंटे में को 98 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. कोरोना से 24 घंटे में 66 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि एक शख्स ने इस महामारी में अपनी जान भी गंवाई है. राजस्थान में अब तक 3 लाख 19 हजार 461 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 3 लाख 15 हजार 376 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं. राजस्थान में अब तक 2,785 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस राज्य में अभी भी 1,300 संक्रमितों का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में 3,102 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में अब 3,102 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार रात तक 263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 143 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 3 हजार 835 हो गई है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में फिलहाल कोरोना का एक भी केस नहीं है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से अबतक 3,795 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कोरोना की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और मुंगेली में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कांकेर, बालोद में कोरोना के 1-1 केस सामने आए हैं.

मध्यप्रदेश में 1,994 एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में शनिवार को 257 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,59,128 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,850 हो गया है. वहीं 213 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,53,284 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,994 मरीज एक्टिव हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. संक्रमण की वजह कोरोना का नया स्ट्रेन हो सकता है. लिहाजा अब जांच के लिए इंदौर से 100 मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण के दौरान वायरस के आरएनए में लगातार हो रहे बदलाव (म्यूटेशन) के कारण ठीक हो चुके मरीजों में भी फिर से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा वायरस की जांच के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मिले मरीजों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच में पता लगाया जाएगा कि नया वायरस कोरोना का स्ट्रेन है या नहीं. जिससे कि मरीजों के इलाज को लेकर नए सिरे से रणनीति तय की जा सके.

कोरबा: स्कूलों में छात्रों को कोरोना से बचाने कैसी है तैयारी ?

महाराष्ट्र में 48 हजार 439 एक्टिव केस

महाराष्ट्र में शनिवार को 6,281 लोग कोरोना संक्रमित से पीड़ित मिले हैं. शनिवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 2,567 है. बीते 24 घंटे में 40 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अबतक 20 लाख 93 हजार 913 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 19 लाख 92 हजार 530 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. 51 हजार 753 ने लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है. 48 हजार 439 कोरोना पीड़ितों का इलाज अभी भी जारी है. महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते केस को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

पंजाब में बीते 24 घंटे में मिले 358 केस

पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 358 केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 78 हजार के पार चली गई है. 20 फरवरी को जारी आंकड़े के अनुसार पंजाब में 8 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि कोरोना से पूरे प्रदेश में मृतकों की संख्या 5748 हो गई है

केरल में 58,610 एक्टिव केस

केरल राज्य में बीते 24 घंटे में 4,650 नए संक्रमितों मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में 5,841 मरीज बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. यहां 13 संक्रमितों ने जान गंवाई है. कोरल राज्य में अबतक 10 लाख 30 हजार 588 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में 9 लाख 67 हजार 630 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से केरल में अब तक 4,075 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में अभी भी 58,610 एक्टिव केस है.

गुजरात में 1672 एक्टिव केस

गुजरात में शनिवार को 258 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 270 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यहां अबतक 2 लाख 66 हजार 821 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 2 लाख 60 हजार 745 लोग ठीक हो चुके हैं. 4404 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान राज्य में 1,672 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

स्कूल खुलते ही कोरोना का कहर, 2 बच्चे समेत 11 लोग मिले पॉजिटिव

आंकड़ों पर एक नजर-

  • देश में अब तक कुल 1.06 करोड़ (1,06,89,715) लोग स्वस्थ हुए हैं.
  • पिछले 24 घंटों में 11,667 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें छुट्टी दे दी गई.
  • नये स्वस्थ हुए मरीजों में 81.65% केस 5 राज्यों से हैं.
  • 85.61% कोरोना के नये केस 5 राज्यों से है.
  • 22 राज्यों. केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत की सूचना नहीं है. ये गुजरात, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, झारखंड, पुदुचेरी, असम, मेघालय, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, लद्दाख, नागालैंड, अण्डमान और निकोबार द्वीप, त्रिपुरा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश शामिल है.

रायपुर/जयपुर. कोरोना को लेकर एक बार फिर बुरी खबर आ रही है. भारत में एक बार फिर कोविड-19 के केस बढ़ने लगे हैं. भारत दुनिया के 15 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले देश में शामिल हो गया है. देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 13 हजार 919 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 11,667 संक्रमित कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 24 घंटे में 101 की मौत हुई है.

ओवरऑल एक्टिव केस में 2486 केस बढ़े हैं. केस बढ़ने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ शामिल है. बीते 24 घंटे में नये केस की बात करें तो 85.61 प्रतिशत केस अकेले 5 राज्यों से सामने आये हैं. इसमें अगर मरने वालों की संख्या की बात करें तो 80 फीसदी केस भी इन्हीं 5 राज्यों से है. इसमें सबसे ज्यादा 77 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं. हालांकि 81.65% कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. पूरे देश में अबतक 1,06,89,715 (1.06 CR) लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

अब तक कोविड-19 टीके की 1.08 करोड़ खुराक दी गई : सरकार

राजस्थान में 1,300 एक्टिव केस

राजस्थान में बीते 24 घंटे में को 98 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. कोरोना से 24 घंटे में 66 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि एक शख्स ने इस महामारी में अपनी जान भी गंवाई है. राजस्थान में अब तक 3 लाख 19 हजार 461 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 3 लाख 15 हजार 376 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं. राजस्थान में अब तक 2,785 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस राज्य में अभी भी 1,300 संक्रमितों का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में 3,102 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में अब 3,102 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार रात तक 263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 143 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 3 हजार 835 हो गई है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में फिलहाल कोरोना का एक भी केस नहीं है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से अबतक 3,795 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कोरोना की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और मुंगेली में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कांकेर, बालोद में कोरोना के 1-1 केस सामने आए हैं.

मध्यप्रदेश में 1,994 एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में शनिवार को 257 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,59,128 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,850 हो गया है. वहीं 213 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,53,284 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,994 मरीज एक्टिव हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. संक्रमण की वजह कोरोना का नया स्ट्रेन हो सकता है. लिहाजा अब जांच के लिए इंदौर से 100 मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण के दौरान वायरस के आरएनए में लगातार हो रहे बदलाव (म्यूटेशन) के कारण ठीक हो चुके मरीजों में भी फिर से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा वायरस की जांच के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मिले मरीजों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच में पता लगाया जाएगा कि नया वायरस कोरोना का स्ट्रेन है या नहीं. जिससे कि मरीजों के इलाज को लेकर नए सिरे से रणनीति तय की जा सके.

कोरबा: स्कूलों में छात्रों को कोरोना से बचाने कैसी है तैयारी ?

महाराष्ट्र में 48 हजार 439 एक्टिव केस

महाराष्ट्र में शनिवार को 6,281 लोग कोरोना संक्रमित से पीड़ित मिले हैं. शनिवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 2,567 है. बीते 24 घंटे में 40 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अबतक 20 लाख 93 हजार 913 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 19 लाख 92 हजार 530 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. 51 हजार 753 ने लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है. 48 हजार 439 कोरोना पीड़ितों का इलाज अभी भी जारी है. महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते केस को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

पंजाब में बीते 24 घंटे में मिले 358 केस

पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 358 केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 78 हजार के पार चली गई है. 20 फरवरी को जारी आंकड़े के अनुसार पंजाब में 8 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि कोरोना से पूरे प्रदेश में मृतकों की संख्या 5748 हो गई है

केरल में 58,610 एक्टिव केस

केरल राज्य में बीते 24 घंटे में 4,650 नए संक्रमितों मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में 5,841 मरीज बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. यहां 13 संक्रमितों ने जान गंवाई है. कोरल राज्य में अबतक 10 लाख 30 हजार 588 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में 9 लाख 67 हजार 630 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से केरल में अब तक 4,075 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में अभी भी 58,610 एक्टिव केस है.

गुजरात में 1672 एक्टिव केस

गुजरात में शनिवार को 258 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 270 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यहां अबतक 2 लाख 66 हजार 821 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 2 लाख 60 हजार 745 लोग ठीक हो चुके हैं. 4404 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान राज्य में 1,672 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

स्कूल खुलते ही कोरोना का कहर, 2 बच्चे समेत 11 लोग मिले पॉजिटिव

आंकड़ों पर एक नजर-

  • देश में अब तक कुल 1.06 करोड़ (1,06,89,715) लोग स्वस्थ हुए हैं.
  • पिछले 24 घंटों में 11,667 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें छुट्टी दे दी गई.
  • नये स्वस्थ हुए मरीजों में 81.65% केस 5 राज्यों से हैं.
  • 85.61% कोरोना के नये केस 5 राज्यों से है.
  • 22 राज्यों. केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत की सूचना नहीं है. ये गुजरात, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, झारखंड, पुदुचेरी, असम, मेघालय, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, लद्दाख, नागालैंड, अण्डमान और निकोबार द्वीप, त्रिपुरा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश शामिल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.