जयपुर. उपभोक्ता संघ भी अब कोरोना की चपेट में आ गया है. उपभोक्ता संघ के मेडिकल अनुभाग में 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते कार्यालय को अगले 3 दिन के लिए बंद रखा जाएगा. ये जानकारी उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक वी के वर्मा ने दी. वर्मा के अनुसार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नेहरू पैलेस टोंक रोड पर मेडिकल अनुभाग को 14 सितंबर से 16 सितंबर तक बंद रखा जाएगा.
वर्मा ने बताया कि जिन पेंशनर्स को इस अवधि में अपने एनएससी क्लेम बिल जमा कराने का समय आवंटित किया गया है अब वो 28 सितंबर से 30 सितंबर की अवधि में अपने बिल जमा करा सकेंगे. वर्मा ने बताया कि जिन पेंशनर्स को 14 सितंबर की तारीख आवंटित है वो 28 सितंबर को 15 सितंबर वाले 29 सितंबर को और 16 सितंबर वाले 30 सितंबर को मेडिकल अनुभाग में अपना बिल जमा करा पाएंगे.
उन्होंने बताया कि हाल ही में मेडिकल अनुभाग में कार्यरत एक कर्मी के कोरोना संक्रमण से मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी कार्मिकों की कोरोना की जांच कराई गई. जिसमें 9 कार्मिकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी आई.
पढ़ें- अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे
उपभोक्ता संघ प्रबंध संचालक ने बताया कि पेंशनर्स को कोरोना से बचाने के मकसद से राज्य सरकार की ओर से जारी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल अनुभाग में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा पेंशनर्स को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे अपना क्लेम भी किसी युवा व्यक्ति को अथॉरिटी जारी कर जमा करवाएं ताकि वो कोरोना के संक्रमण के दायरे से बच सकें.