जयपुर. विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है.
राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने रविवार को 367 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. अब तक कुल 12,015 वाहन जब्त हो चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 332 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं.
ये पढ़ें: राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार हो रहे 20 से 30 साल की उम्र के युवाः रिपोर्ट
क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर कड़ा पहरा
क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों से भी इलाकों में निगरानी रखी जा रही है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राउंड-द-क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. पुलिस बल क्वॉरेंटाइन सेंटर परिसर में ही रहेगा. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने वाले पुलिसकर्मियों का घर या थानों पर जाना निषेध किया गया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं.
पुलिस प्रशासन सख्त
जयपुर परकोटा क्षेत्र में आरएसी कंपनियों के साथ बॉर्डर होमगार्ड्स को तैनात किया गया है. कोरोना के संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है. राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर और मुहाना थाना इलाके में चिन्हित एरिया के अंदर कर्फ्यू लागू किया गया है.
कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वायड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कर रही अपील
पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रही है.
ये पढ़ें:डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट
जयपुर परकोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाज आई पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.
प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम
जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1675 मजदूरों को ठहराया गया है. जिसमें राज्य के 261 और विभिन्न राज्यों के 1414 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.