जयपुर. प्रदेश में बीते 12 घंटों में 91 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8158 हो गया. वहीं बीते 12 घंटों में 2 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 182 हो चुका है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से 2, चूरू से 6, धौलपुर से 5, झालावाड़ से 42, बीकानेर से 2, उदयपुर से 5, कोटा से 1, भरतपुर से 2, अजमेर से 2, नागौर से 12 और जयपुर से 12 मामले देखने को मिले हैं.
कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 318, अलवर से 53, बांसवाड़ा से 85, बारां से 8, बाड़मेर से 92, भरतपुर से 167, भीलवाड़ा से 135, बीकानेर से 103, चितौड़गढ़ से 175, चूरू से 96, दौसा से 50, धौलपुर से 50, डूंगरपुर से 333, गंगानगर से 5, हनुमानगढ़ से 24, जयपुर से 1921, जैसलमेर से 68, जालौर से 155, झालावाड़ से 246, झुंझुनू से 109, जोधपुर से 1375, करौली से 12, कोटा से 424, नागौर से 437, पाली से 413, प्रतापगढ़ से 13, राजसमंद से 135, सवाई माधोपुर से 20, सीकर से 174, सिरोही से 142, टोंक से 163 और उदयपुर से 528 मामले अब तक सामने आए हैं.
वहीं बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 14 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3,65,556 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 3,51,861 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 5,537 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 4855 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 4289 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 182 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी. अभी तक प्रदेश में 3121 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 2221 प्रवासी शामिल हैं.