ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में मिले 8073 नये मरीज, 22 मरीजों की मौत, जयपुर में मिले 1862 केस - Rajasthan news

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल राहत भरी खबर है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. प्रदेश में आज कुल 8073 संक्रमित मरीज (8073 new corona patient found in Rajasthan) पाए गए हैं, जबकि 22 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.

Rajasthan Corona Update
प्रदेश में मिले 8073 नये मरीज
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को 8073 कोरोना पॉजिटिव मरीज (8073 new corona patient found in Rajasthan) मिले और 22 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 1862 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में कम रही. ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.

प्रदेश में गुरुवार को 8073 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 22 मौतें हुईं हैं. जयपुर में सबसे अधिक छह मौत हुई है. इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, झुंझुनू, करौली में एक-एक मौत जबकि जोधपुर में तीन, कोटा में दो और उदयपुर में दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9332 तक पहुंच चुका है.

पढ़ें. फरवरी में आ सकता है कोरोना का पीक, संक्रमण रहेगा चरम पर

राजधानी जयपुर में गुरुवार को 1862 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि अजमेर में 344, अलवर में 417, बाँसवाड़ा में 168, बारां में 122, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 167, भीलवाड़ा में 297, बीकानेर में 152, बूंदी में 74, चित्तौड़गढ़ में 174, चूरू में 139, दौसा में 39, धौलपुर में 76, डूंगरपुर में 360, गंगानागर में 205, हनुमानगढ़ में 148, जैसलमेर में 34, जालोर में 9, झालावाड़ में 101, झुंझुनू में 146, जोधपुर में 765, करोली में 40, कोटा में 245, नागौर में 278, पाली 332, प्रतापगढ़ में 146, राजसंमद में 139, सवाई माधोपुर में 161, सीकर में 178, सिरोही में 166, टोंक में 81 और उदयपुर में 465 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में गुरुवार को 59513 एक्टिव केस रहे और 7141 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 14979 एक्टिव केस रहे। प्रदेश अब तक 1229134 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1160289 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को 8073 कोरोना पॉजिटिव मरीज (8073 new corona patient found in Rajasthan) मिले और 22 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 1862 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में कम रही. ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.

प्रदेश में गुरुवार को 8073 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 22 मौतें हुईं हैं. जयपुर में सबसे अधिक छह मौत हुई है. इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, झुंझुनू, करौली में एक-एक मौत जबकि जोधपुर में तीन, कोटा में दो और उदयपुर में दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9332 तक पहुंच चुका है.

पढ़ें. फरवरी में आ सकता है कोरोना का पीक, संक्रमण रहेगा चरम पर

राजधानी जयपुर में गुरुवार को 1862 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि अजमेर में 344, अलवर में 417, बाँसवाड़ा में 168, बारां में 122, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 167, भीलवाड़ा में 297, बीकानेर में 152, बूंदी में 74, चित्तौड़गढ़ में 174, चूरू में 139, दौसा में 39, धौलपुर में 76, डूंगरपुर में 360, गंगानागर में 205, हनुमानगढ़ में 148, जैसलमेर में 34, जालोर में 9, झालावाड़ में 101, झुंझुनू में 146, जोधपुर में 765, करोली में 40, कोटा में 245, नागौर में 278, पाली 332, प्रतापगढ़ में 146, राजसंमद में 139, सवाई माधोपुर में 161, सीकर में 178, सिरोही में 166, टोंक में 81 और उदयपुर में 465 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में गुरुवार को 59513 एक्टिव केस रहे और 7141 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 14979 एक्टिव केस रहे। प्रदेश अब तक 1229134 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1160289 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.