जयपुर. पंचायत आम चुनाव-2020 के प्रथम चरण में जयपुर जिले की 3 पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव होने हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए मंगलवार को 80 दल रवाना होंगे. यह दल भवानी निकेतन कॉलेज से रवाना होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम जांगिड़ ने बताया कि जयपुर जिले में प्रथम चरण में आमेर, जालसू और मोजमाबाद 3 पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव होंगे. इनकी नामांकन प्रक्रिया के लिए यह दल मंगलवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी. उन्होंने बताया कि यह दल सरपंच और वार्ड पंचों के नामांकन पत्र स्वीकार करने, उनकी जांच, चुनाव चिन्हों के आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन करेंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव : पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों के लिए अधिसूचना होगी जारी
जांगिड़ ने बताया कि सरपंच और वार्ड पंच के लिए प्रत्याशी 8 जनवरी को 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे. भरे गए नामांकन की जांच अगले दिन 9 जनवरी को होगी और यह जांच सुबह 10:30 बजे से की जाएगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद गुरुवार को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची भी प्रकाशित कर दी जाएगी.
जोगाराम ने बताया कि 80 ग्राम पंचायतों में 329 बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए मतदान दल 16 जनवरी को पहुंचेंगे, जहां वह 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी करवाएंगे. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी और अगले दिन 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा.
पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद कभी भी लग सकता है आम उपभोक्ताओं को बढ़े हुए विद्युत दर का झटका
जिल निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के लिए रवाना होने वाले रिटर्निंग ऑफिसर दल का सोमवार को रेंडमाइजेशन (प्रशिक्षण) भी किया गया. साथ ही मतदान संपन्न कराने वाले मतदान दलों के मतदान अधिकारी और प्रथम सहायक मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए कार्मिकों का भी रेंडमाइजेशन हुआ. इन कार्मिकों को 10 जनवरी को इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा.