जयपुर. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाएं जाने के चलते प्रदेश में धारा 144 लागू की गई. बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर प्रदेश में अलग-अलग जिलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि शनिवार देर रात तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बीकानेर से एक, हनुमानगढ़ से दो और टोंक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इन सबको सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के चलते गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: केंद्र सरकार की एजेंसीज का दुरुपयोग करना बेहतर जानती हैं बीजेपी और इसके नेता : मल्लिकार्जुन खड़गे
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भड़काऊ और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली पोस्ट और वीडियो अपलोड करने पर झालावाड़ से एक, बीकानेर से एक, चूरु से 1 और जयपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारी अभय कमांड ने सेंटर के माध्यम से पूरे प्रदेश पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं.