जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कराने का झांसा देकर 8.60 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जेडीए शॉपिंग सेंटर निवासी रघुवीर नागर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि परिवादी की फरवरी 2020 में मुलाकात अतुल बापना नामक व्यक्ति से हुई. जिसने खुद का करियर काउंसलिंग सेंटर चलाने और छात्रों को विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भेजने की बात बताई. साथ ही कम कीमत पर विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कराने का झांसा दिया. अतुल की बातों में आकर परिवादी ने अपने बेटे की मेडिकल पढ़ाई विदेश से कराने के लिए उससे बात की.
पढ़ें: मजदूरों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, अब सूदखोर कर रहे परेशान
अतुल ने विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कराने की बात कहते हुए परिवादी से उसके बेटे के तमाम दस्तावेज ले लिए. साथ ही विदेश भेजने का खर्चा, वीजा फीस और हैल्थ इंश्योरेंस आदि के खर्चे बताते हुए 8.60 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए. इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते विदेश की तमाम फ्लाइट बंद हो जाने का हवाला देकर फ्लाइट शुरू होने पर परिवादी के बेटे को विदेश भेजने का आश्वासन दिया.
जब 2021 में स्थितियां सामान्य हुई और विदेश जाने वाली फ्लाइट शुरू हुई तब परिवादी ने अतुल से संपर्क किया. जिस पर अतुल ने कुछ महीने और रुकने के लिए कहा. जब काफी समय बीत गया तो परिवादी ने उसकी राशि वापस लौटाने के लिए कहा. इस पर अतुल ने राशि वापस लौटने से साफ इनकार कर दिया. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद परिवादी ने बुधवार देर रात बजाज नगर थाने पहुंच अतुल बापना के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करा रही है.