जयपुर. शहर में यातायात सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधाओं की डिजाइनिंग कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी की बैठक में कंसलटेंट नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई. 725 करोड़ रुपए की लागत से बनाने वाले 9 नए प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग के लिए कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए 5.10 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई है. वहीं एग्रो वेयरहाउसिंग योजना के विकास कार्यों पर भी 4.36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर जेडीए द्वारा बनाए जाने वाले 9 नए प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए अब डिजाइनिंग कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा. जेडीए की पीडब्ल्यूसी बैठक में इस पर मोहर लगी और 5.10 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई. जेडीए द्वारा जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या का निदान करने, ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के दिए ये प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं.
B2 बायपास चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, ओटीएस चौराहा, चौमूं हाउस सर्किल, रामनिवास बाग में सौंदर्यीकरण, जवाहर सर्किल पर सौंदर्यीकरण, जेडीए सर्किल, रामबाग सर्किल और शहर के विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कार्य किया जाएगा. आपको बता दें कि यूडीएच मंत्री के निर्देश पर जेडीए इन 9 प्रोजेक्ट पर 725 करोड़ रुपए खर्च करेगा, जिनकी समय सीमा दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है.
पढ़ें- कोटा: लापरवाह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई, मंत्री शांति धारीवाल ने 3 अधिकारियों को किया निलंबित
वहीं पीडब्ल्यूसी की बैठक में एग्रो वेयर हाउसिंग योजना में 4.36 करोड़ रुपए से विकास कार्य करवाए जाने का भी फैसला लिया गया. जेडीए द्वारा योजना के तहत 18 वेयरहाउस भूखंड सृजित किए जाएंगे. जेडीए को योजना से 80 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है. विभिन्न नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस हाईवे, अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड पर वेयरहाउसिंग योजनाएं विकसित की जाएंगी. यहां बची हुई भूमि पर होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, बैंकिंग, फायर स्टेशन, व्यवसायिक दुकानें, ऑटोमोबाइल सेक्टर भी विकसित किए जाएंगे.