जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में सेंधमारी करते हुए चिकित्सक के मकान में सुरंग बनाकर चांदी चुरा ली गई थी. इस प्रकरण में एसओजी की एसआईटी ने अब तक चुराई गई चांदी की कुल 7 सिल्लियां बरामद की गई है. प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एसओजी वाला द्वारा अब तक तकरीबन 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए की चांदी बरामद की जा चुकी है.
इसके साथ ही गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल की ओर से जिन ज्वेलर्स को चुराई गई चांदी बेची गई, उनसे चांदी की अन्य सिल्लियां बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रकरण में कुछ अन्य ज्वेलर्स को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए SOG मुख्यालय बुलाया गया है. चिकित्सक सुनीत सोनी के मकान से सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण में एसओजी की एसआईटी लगातार तेजी से जांच कर रही है. सोमवार को एसओजी की ओर से सर्राफा व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसने गैंग के सरगना शिखर अग्रवाल से चांदी खरीदने की बात कबूली थी. उसके बाद कार्रवाई करते हुए एसओजी ने देवेंद्र अग्रवाल की फर्म आर के ज्वेलर्स से चांदी की सिल्लियां बरामद की. इसके साथ ही एसओजी ने दो अन्य ज्वेलर्स किशोर सिंधी और मातादीन सोनी को भी पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया था लेकिन वह एसओजी मुख्यालय उपस्थित नहीं हुए.
यह भी पढ़ें.
वहीं चांदी चुराकर ज्वेलर्स को धोखे में रखकर चुराई गई चांदी बेचने के संबंध में सर्राफा व्यापारी अंशुल सोनी और भंवर लाल कपूरिया ने गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण में फरार चल रहे गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल और जतिन की एसओजी लगातार तलाश में जुटी है.