जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके के हाइवे पर रविवार का दिन हादसों भरा रहा. हाइवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में करीब 7 लोग घायल हो गए. वहीं तीन गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है. इधर, एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त रहा.
जानकारी के अनुसार साईवाड़ निवासी भीमसेन बुनकर अपनी पत्नी ममता और पुत्र अमित के साथ बाइक से जयपुर से शाहपुरा की ओर आ रहा था. घासीपुरा के पास पहुंचने पर सड़क पार करते समय पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गए. घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से भीमसेन को जयपुर रेफर किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को पकड़कर कार पुलिस थाने लाकर खड़ी करवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक बच्चा भी शामिल
वहीं शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास दो बाइक आपस में टकरा जाने से 3 साल के बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कठूमर निवासी अमर अपने पुत्र समीर और पंकज को लेकर बाइक से जयपुर से अलवर जा रहा था. शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास पहुंचने पर दूसरी बाइक से आ रहे हरियाणा निवासी संजय ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में संजय कुमार और समीर घायल हो गए. घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां संजय कुमार के गंभीर चोट आने पर जयपुर रेफर किया गया.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी ट्रक को टक्कर
इसी प्रकार निंझर मोड़ के पास हुए एक अन्य हादसे में अलग-अलग ट्रक सवार दो जने घायल हो गए. जानकारी के अनुसार निंझर मोड़ के पास आंध्रप्रदेश निवासी हसन अली ट्रक को साइड में खड़ा कर अपने साथी चालक के साथ केबिन में खाना खा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक अन्य ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी कार को टक्कर मारता हुआ ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में हसन अली और दूसरे ट्रक में सवार राजेश कुमार घायल हो गया और ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें. जालोर बस दुखांतिकाः सरकार ने किया मुआवजे का एलान... मृतकों के परिजनों को दो लाख, घायलों को 50 हजार की मदद
घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से राजेश कुमार को हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अलवर तिराहा पुलिस चौकी लाकर खड़ा करवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.