ETV Bharat / city

जयपुर : कानोता में सरदार सिंह मार्केट की 66 दुकानें सीज, PRN में 104 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त - jaipur news

कानोता में निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपान्तरण करवाये सरदार सिंह मार्केट के नाम से अवैध मार्केट बनाया किया गया था. पहाड़गंज गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड़ जयपुर से पट्टे बनाकर अवैध रूप से 66 दुकानों का अवैध निर्माण भी कर लिया गया था.

सरदार सिंह मार्केट की 66 दुकानें सीज
सरदार सिंह मार्केट की 66 दुकानें सीज
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 9:39 PM IST

जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को कानोता में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां अवैध रूप से बनाए गए सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही पीआरएन में 104 बीघा जमीन पर अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जोन-13 क्षेत्राधिकार में कानोता में निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपान्तरण करवाये सरदार सिंह मार्केट के नाम से अवैध मार्केट बनाया किया गया था. पहाड़गंज गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड़ जयपुर से पट्टे बनाकर अवैध रूप से 66 दुकानों का अवैध निर्माण भी कर लिया गया था. इस संबंध में कुछ दुकानों के अवैध निर्माणाधीन होने पर बीते साल 6 जनवरी को धारा 32, 33 के नोटिस और शेष को इस साल 19 अगस्त को धारा 32 के नोटिस जारी किये गये.

अवैध निर्माण को रोकने और अवैध दुकानों के चालू होने से रोकने के लिए गार्ड भी नियुक्त किये गये. अवैध दुकानों में व्यावसायिक गतिविधिया प्रारम्भ होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधिक प्रक्रिया पूरी कर 23 अक्टूबर को धारा 34 (क) के नोटिस जारी कर सोमवार को मार्केटनुमा 66 अवैध दुकानों को सील किया गया.

पढ़ें- जेसीटीएसएल का चेयरमैन पद महापौर का, ग्रेटर निगम महापौर को किया जाए नियुक्त : पुनीत कर्णावट

वहीं जोन-पीआरएन (साउथ) के क्षेत्राधिकार ग्राम गोल्यावास गणपति नगर विस्तार में करीब 104 बीघा विवादित भूमि पर कोर्ट स्टे की अवेहलना करते हुए 30 फीट लम्बाई तक अवैध रूप से पिल्लरों का निर्माण कर तारबन्दी की गई थी. इस अवैध निर्माण को जोन के राजस्व और तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते में जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया.

इसी जोन में पत्रकार कॉलोनी में जेडीए स्वामित्व के व्यावसायिक भूखण्ड में करीब 200 वर्गगज में अतिक्रमण कर 2 थड़ियां लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. वहीं बम्बाला पुलिया के पास गोर्धन नगर में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर निर्माणाधीन तीन दुकानों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को कानोता में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां अवैध रूप से बनाए गए सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही पीआरएन में 104 बीघा जमीन पर अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जोन-13 क्षेत्राधिकार में कानोता में निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपान्तरण करवाये सरदार सिंह मार्केट के नाम से अवैध मार्केट बनाया किया गया था. पहाड़गंज गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड़ जयपुर से पट्टे बनाकर अवैध रूप से 66 दुकानों का अवैध निर्माण भी कर लिया गया था. इस संबंध में कुछ दुकानों के अवैध निर्माणाधीन होने पर बीते साल 6 जनवरी को धारा 32, 33 के नोटिस और शेष को इस साल 19 अगस्त को धारा 32 के नोटिस जारी किये गये.

अवैध निर्माण को रोकने और अवैध दुकानों के चालू होने से रोकने के लिए गार्ड भी नियुक्त किये गये. अवैध दुकानों में व्यावसायिक गतिविधिया प्रारम्भ होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधिक प्रक्रिया पूरी कर 23 अक्टूबर को धारा 34 (क) के नोटिस जारी कर सोमवार को मार्केटनुमा 66 अवैध दुकानों को सील किया गया.

पढ़ें- जेसीटीएसएल का चेयरमैन पद महापौर का, ग्रेटर निगम महापौर को किया जाए नियुक्त : पुनीत कर्णावट

वहीं जोन-पीआरएन (साउथ) के क्षेत्राधिकार ग्राम गोल्यावास गणपति नगर विस्तार में करीब 104 बीघा विवादित भूमि पर कोर्ट स्टे की अवेहलना करते हुए 30 फीट लम्बाई तक अवैध रूप से पिल्लरों का निर्माण कर तारबन्दी की गई थी. इस अवैध निर्माण को जोन के राजस्व और तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते में जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया.

इसी जोन में पत्रकार कॉलोनी में जेडीए स्वामित्व के व्यावसायिक भूखण्ड में करीब 200 वर्गगज में अतिक्रमण कर 2 थड़ियां लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. वहीं बम्बाला पुलिया के पास गोर्धन नगर में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर निर्माणाधीन तीन दुकानों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.