जयपुर. राजस्थान में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. धीरे-धीरे प्रदेश के अलग-अलग शहर हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर की जारी रिपोर्ट में 150 नए पॉजिटिव केस सामने आए.
ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6377 पहुंच गया है. जिसमें से अब एक्टिव केस 2,587 ही हैं. जबकि कुल पॉजिटिव 3,542 में से मरीज रिकवर भी हो गए हैं. वहीं 3,170 मरीजों को घर भेजा जा चुका है. हालांकि प्रदेश में मौत का आंकड़ा 152 पहुंच गया है.
चिकित्सा महकमे की ओर से शुक्रवार दोपहर तक जारी रिपोर्ट में डूंगरपुर में 14, झुंझुनू में 6, बीकानेर में 1, कोटा में 17, जयपुर में 13, दौसा में 1 और अजमेर में 6, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 14, भीलवाड़ा में 4, डूंगरपुर में 17, जैसलमेर में 1, जालौर में 5, जोधपुर में 18, नागौर में 3, पाली से 15, राजसमंद में 1, सीकर में 5, सिरोही में 9 और उदयपुर से 12 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ने के चलते प्रदेश में कुल 2,75,974 सैंपल रिसीव किए गए हैं. इनमें से कुल 2,66,687 सैंपल नेगिटिव आए हैं.