जयपुर. राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में 1155 अभ्यर्थियों को प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए 14 से 16 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में हुए दस्तावेज जांच और पदस्थापन काउंसलिंग में 614 को ही नियुक्तियां दी गई हैं. बता दें कि गुरुवार को बीकानेर निदेशालय से नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.
आदेशों में कहा गया है कि अभ्यर्थी कार्यग्रहण करने से पहले दस्तावेजों की छाया प्रति, पदस्थापन आदेश की प्रति और समस्त प्रस्तुत दस्तावेजों की सत्यता के संबंध में शपथपत्र को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के बाद ही लिखित पूर्वानुमति लेकर ही कार्यग्रहण किया जाए. अभ्यार्थियों को नवीन पदस्थापित स्थान ग्रहण करने की 31 अक्टूबर अंतिम तिथि है. वहीं, 31 अक्टूबर तक कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यार्थियों का आदेश स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा.
पढ़ें- बीजेपी रोजगार छीनने का काम करती है, कांग्रेस रोजगार देने में विश्वास करती है: भजन लाल जाटव
वहीं, अन्य समस्त नियुक्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2018 के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में दायर विभिन्न याचिकाओं में माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय एवं प्रस्तुत दस्तावेजों की सत्यता के प्रमाणीकरण के अध्ययन रहेगी. इस आदेश में केवल राजकीय संस्थाओं में 5 वर्ष का शिक्षण अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को ही नियुक्तियां दी जा रही है.