ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए मामले, अब तक 145 की मौत...कुल आंकड़ा 6015

प्रदेश में बुधवार को 170 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6015 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 145 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस, COVID 19
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बुधवार रात 9 बजे तक 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक 25 नए पॉजिटिव जयपुर में मिले. वहीं जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 1665 पहुंच गया.

कोरोना वायरस, COVID 19
Corona Update-1

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 मौत भी हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 3 और एक अन्य राज्य के मरीज दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में मौत का आंकड़ा 145 पहुंच चुका है तो वहीं पॉजिटिव मरीज 6015 हो गए हैं.

कोरोना वायरस, COVID 19
Corona Update-2

पढ़ें- 5 दिन में 23 ट्रेनों से जाएंगे प्रवासी मजदूर, CM ने 11 आईएएस को सौंपी व्यवस्था की जिम्मेदारी

चिकित्सा महकमे की ओर से बुधवार रात 9 बजे जारी रिपोर्ट में जयपुर के नए केस में 5 कोरोना हेल्थ वॉरियर्स चिकित्सक पॉजिटिव आए हैं, जिसमें एक आरडी होस्टल से मेल रेजिडेंट है तो एक फीमेल रेजिडेंट पॉजिटिव आई हैं. वहीं जयपुर जिला जेल में भी 5 कैदी और पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा रामगंज क्षेत्र में 2, शास्त्री नगर से 2 केस सामने आए. वहीं, मानसरोवर अंबाबाड़ी, आमेर हांडीपुरा, वनविहार कच्ची बस्ती, गोविंदपुरा, जगतपुरा, बजाजनगर, जैन धर्मशाला, डीसीएम अजमेर रोड़, अम्बाबाड़ी, महावीरनगर से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में नागौर से 17, अजमेर से 7, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, चित्तौड़गढ़ से 7, चूरू से 3, डूंगरपुर से 22, जालोर से 11, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 9, जोधपुर से 18, कोटा से 6, पाली से 8, राजसमंद से 8, सीकर से 12, सिरोही से 5, टोंक से 2, उदयपुर से 3 और गंगानगर में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है.

जयपुर. राजस्थान में बुधवार रात 9 बजे तक 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक 25 नए पॉजिटिव जयपुर में मिले. वहीं जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 1665 पहुंच गया.

कोरोना वायरस, COVID 19
Corona Update-1

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 मौत भी हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 3 और एक अन्य राज्य के मरीज दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में मौत का आंकड़ा 145 पहुंच चुका है तो वहीं पॉजिटिव मरीज 6015 हो गए हैं.

कोरोना वायरस, COVID 19
Corona Update-2

पढ़ें- 5 दिन में 23 ट्रेनों से जाएंगे प्रवासी मजदूर, CM ने 11 आईएएस को सौंपी व्यवस्था की जिम्मेदारी

चिकित्सा महकमे की ओर से बुधवार रात 9 बजे जारी रिपोर्ट में जयपुर के नए केस में 5 कोरोना हेल्थ वॉरियर्स चिकित्सक पॉजिटिव आए हैं, जिसमें एक आरडी होस्टल से मेल रेजिडेंट है तो एक फीमेल रेजिडेंट पॉजिटिव आई हैं. वहीं जयपुर जिला जेल में भी 5 कैदी और पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा रामगंज क्षेत्र में 2, शास्त्री नगर से 2 केस सामने आए. वहीं, मानसरोवर अंबाबाड़ी, आमेर हांडीपुरा, वनविहार कच्ची बस्ती, गोविंदपुरा, जगतपुरा, बजाजनगर, जैन धर्मशाला, डीसीएम अजमेर रोड़, अम्बाबाड़ी, महावीरनगर से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में नागौर से 17, अजमेर से 7, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, चित्तौड़गढ़ से 7, चूरू से 3, डूंगरपुर से 22, जालोर से 11, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 9, जोधपुर से 18, कोटा से 6, पाली से 8, राजसमंद से 8, सीकर से 12, सिरोही से 5, टोंक से 2, उदयपुर से 3 और गंगानगर में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.