जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में नौकरी के नाम पर 15 बेरोजगारों से 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया (60 lakh rupees cheated from 15 people) है. आरोपियों ने सरकारी विभागों में अपनी अच्छी सेटिंग बताकर युवाओं से नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की और फिर इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली बुलाया. इंटरव्यू के लिए दिल्ली बुलाकर वहां से ठगी करने वाले दंपती रातों-रात फरार हो गए. इंटरव्यू देने के लिए लोग पहुंचे, तो पूरा राज खुल गया. जिसके बाद पीड़ितों ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने पहुंचकर शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने पति-पत्नी समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पीड़ितों ने पैसा लोन और ब्याज पर लेकर आरोपियों को दिया था. झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के मुताबिक पीड़ित कृष्ण कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि करीब 2 साल पहले पीड़ित की मुलाकात गणेश नाम के व्यक्ति ने सतपाल और उनकी पत्नी से करवाई थी. गणेश पीड़ित का जानकार था. उसने बताया कि यह सतपाल हैं, जिनकी सरकारी विभागों में सेटिंग है. सतपाल की बड़े अफसरों के साथ उठ-बैठ रहती है. पीड़ित कृष्ण ने सरकारी नौकरी के लिए सतपाल से बातचीत की.
पढ़ें: Fraud case in Jaipur: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से ठगे 20 लाख रुपए
इस दौरान सतपाल की पत्नी ने कहा था कि गांव में भी कई बच्चों का भला किया है. जो भी नौकरी निकले, हमें बता देना, हम आपको नौकरी लगवा देंगे. आरोपी सतपाल ने पीड़ित को बताया था कि 4 लाख रुपए पहले देने पड़ेंगे और बाकी 4 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद देने होंगे. जिनको भी नौकरी दिलानी है, एक साथ पैसा लाकर देना, ताकि एक साथ ही आगे पैसा पहुंचाया जाएगा.
पीड़ित कृष्ण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल तक एक-एक करके जानकारों और परिवार के करीब 15 लोगों के रुपए सतपाल को दे दिए. फरवरी 2022 में इंटरव्यू के लिए दिल्ली बुलाया गया था. दिल्ली जाने के बाद सभी पीड़ितों को होटल में ठहराया गया. बताया गया था कि सवेरे जल्दी इंटरव्यू होगा और नौकरी की प्रक्रिया शुरू होगी. सुबह पीड़ितों ने सतपाल को फोन किया तो उनका फोन बंद आ रहा था. दोनों पति-पत्नी दिल्ली से गायब थे. इसके बाद सतपाल की पत्नी से फोन पर बात हुई तो उसने जवाब दिया कि मेरा कोई लेना देना नहीं है. तुम लोगों ने मुझे पैसा नहीं दिया था, जिसे दिया है उससे बात कर लो. इसके बाद पीड़ित जयपुर आ गए. रुपए लेने वाले सतपाल के बारे में पता किया तो सामने आया कि वह बैंक में काम करता है. पीड़ित सतपाल से मिलने के लिए बैंक में पहुंच गए, जहां पर उसने रुपए वापस लौटाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: Fraud Case in Jaipur: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे 3.75 लाख, ऐसे हुआ मामला दर्ज
पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक सतपाल ने बोला कि जब तक पैसा नहीं दे पाऊंगा, तब तक तुम्हारे पास ही रहूंगा. पैसों के चक्कर में पीड़ित कृष्ण कुमार सतपाल को अपने साथ रखने लग गया. इस दौरान सतपाल की पत्नी ने थाने में पति के अपहरण की शिकायत दे दी. जिसके बाद पीड़ित कृष्ण कुमार ने झोटवाड़ा थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी सतपाल, सतपाल की पत्नी और गणेश के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.