नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में 6 विधायकों के बसपा से कांग्रेस में विलय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है. दिलावर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य पाल जैन ने अदालत से मामले को अगले सप्ताह उठाने का आग्रह किया. क्योंकि राजस्थान उच्च न्यायालय से आज मामले में फैसला सुनाया जाएगा.
दिलावर ने विलय को इस आधार पर चुनौती दी कि यह वास्तविक नहीं था और यह केवल विधानसभा में कांग्रेस की ताकत को उकसाने के लिए हुआ. अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई 24 अगस्त को करेगा. वहीं, हाईकोर्ट की एकलपीठ भी विलय के मामले में बसपा पार्टी एवं मदन दिलावर की याचिकाओं पर 20 अगस्त को अंतिम फैसला देगी.
वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट में भी इसी मामले को लेकर आज यानि सोमवार को 10.30 बजे फैसला सुनाया जाना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर हाईकोर्ट सहित निचली अदालतों में आगामी तीन दिनों तक के लिए सभी तरह के कार्यों को रोक दिया गया है. संभवतः इस मामले में अब 17, 18 और 19 अगस्त की छुट्टी के बाद 20 अगस्त को ही फैसला आए.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 693 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 61,989...अबतक 886 की मौत
हाईकोर्ट में इसलिए नहीं होगा 3 दिन तक काम
दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में सोमवार 17 अगस्त से 19 अगस्त तक न्यायिक और प्रशासनिक कामकाज स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया है.
पढे़ंः जस्टिस इंद्रजीत महांति की कोरोना रिपोर्ट मामला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने RUHS से मांगा जवाब
बताया जा रहा है, मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने मास्क का उपयोग भी नहीं किया. वहीं बाद में उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट को लेकर भी संशय बना हुआ है. क्योंकि आरयूएचएस ने जो कोरोना रिपोर्ट दी, उसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक अन्य कन्फर्म रिपोर्ट उनकी नेगेटिव प्राप्त हुई है.