ETV Bharat / city

जयपुर: युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल भी बरामद - युवक को निर्वस्त्र घुमाया

जयपुर में एक युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर जवाहर नगर इलाके में घुमाया और उसका वीडियो बनाकार सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.

crook arrested, जयपुर पुलिस न्यूज
युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 2:12 AM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर इलाके में युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

मामले में मुख्य आरोपी अनिल सहित पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर जवाहर नगर इलाके में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित ने बालिका के साथ टिक-टॉक पर वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के बाद बालिका के भाई और उसके दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट की और सरेराह निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया. वहीं बच्ची के परिजनों की ओर से भी छेड़छाड़ और एससी-एसटी का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- धौलपुर: 50 लाख की चोरी मामले में नाबालिग निरुद्ध, अन्य की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद टिक-टॉक वीडियो से जुड़ा हुआ है. जिस युवक को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था. उस पर आरोप है कि उसने 14 वर्षीय बालिका का वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड किया था. इसी से नाराज बालिका के भाई और उसके साथियों ने युवक को निर्वस्त्र कर बीच सड़क पर घुमाया था. बालिका के भाई सन्नी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. उसके साथी अर्जुन उर्फ सुमित, अर्जुन सारवाल, दलीप सिंह और छोटू भी इस वारदात में शामिल थे. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक 14 वर्षीय बालिका को पहले से जानता था. दोनों की बातचीत भी थी. इस दौरान एक वीडियो बालिका के साथ बनाकर युवक ने टिक-टॉक अकाउंट पर डाला. इस वीडियो की सूचना जैसे ही बालिका के परिजनों को मिली तो गुस्साए परिजन और भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को निर्वस्त्र किया. साथ ही युवक की बेल्ट और लात-घूसों से पिटाई भी की. जवाहर नगर इलाके से लेकर भी सड़क पर युवक को निर्वस्त्र कर घुमाया. इस घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने निर्वस्त्र युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढ़ें- उदयपुर: असामाजिक तत्वों की ओर से की गई फायरिंग में घयाल हुआ अधिवक्ता, वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग​​​​​​​

राजधानी के बीच सड़क पर इस तरह दिनदहाड़े एक युवक को निर्वस्त्र कर घुमाना वाकई इंसानियत को शर्मसार करता है. जिन असामाजिक तत्वों ने यह करतूत की है. पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस पूरे मामले की जांच एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह कर रहे हैं.

जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर इलाके में युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

मामले में मुख्य आरोपी अनिल सहित पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर जवाहर नगर इलाके में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित ने बालिका के साथ टिक-टॉक पर वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के बाद बालिका के भाई और उसके दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट की और सरेराह निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया. वहीं बच्ची के परिजनों की ओर से भी छेड़छाड़ और एससी-एसटी का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- धौलपुर: 50 लाख की चोरी मामले में नाबालिग निरुद्ध, अन्य की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद टिक-टॉक वीडियो से जुड़ा हुआ है. जिस युवक को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था. उस पर आरोप है कि उसने 14 वर्षीय बालिका का वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड किया था. इसी से नाराज बालिका के भाई और उसके साथियों ने युवक को निर्वस्त्र कर बीच सड़क पर घुमाया था. बालिका के भाई सन्नी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. उसके साथी अर्जुन उर्फ सुमित, अर्जुन सारवाल, दलीप सिंह और छोटू भी इस वारदात में शामिल थे. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक 14 वर्षीय बालिका को पहले से जानता था. दोनों की बातचीत भी थी. इस दौरान एक वीडियो बालिका के साथ बनाकर युवक ने टिक-टॉक अकाउंट पर डाला. इस वीडियो की सूचना जैसे ही बालिका के परिजनों को मिली तो गुस्साए परिजन और भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को निर्वस्त्र किया. साथ ही युवक की बेल्ट और लात-घूसों से पिटाई भी की. जवाहर नगर इलाके से लेकर भी सड़क पर युवक को निर्वस्त्र कर घुमाया. इस घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने निर्वस्त्र युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढ़ें- उदयपुर: असामाजिक तत्वों की ओर से की गई फायरिंग में घयाल हुआ अधिवक्ता, वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग​​​​​​​

राजधानी के बीच सड़क पर इस तरह दिनदहाड़े एक युवक को निर्वस्त्र कर घुमाना वाकई इंसानियत को शर्मसार करता है. जिन असामाजिक तत्वों ने यह करतूत की है. पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस पूरे मामले की जांच एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह कर रहे हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में उपयोग ली गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


Body:मामले में मुख्य आरोपी अनिल सहित पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर जवाहर नगर इलाके में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पीड़ित ने बालिका के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने के बाद बालिका के भाई और उसके दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट की और सरेराह निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया। वही बच्ची के परिजनों की ओर से भी छेड़छाड़ और एससी -एसटी का मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद टिक टॉक वीडियो से जुड़ा हुआ है। जिस युवक को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था। उस पर आरोप है कि उसने 14 वर्षीय बालिका का वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड किया था। इसी से नाराज बालिका के भाई और उसके साथियों ने युवक को निर्वस्त्र कर बीच सड़क पर घुमाया था। बालिका के भाई सन्नी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। उसके साथी अर्जुन उर्फ सुमित, अर्जुन सारवाल, दलीप सिंह और छोटू भी इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक 14 वर्षीय बालिका को पहले से जानता था। दोनों की बातचीत भी थी। इस दौरान एक वीडियो बालिका के साथ बनाकर युवक ने टिक टॉक अकाउंट पर डाला। इस वीडियो की सूचना जैसे ही बालिका के परिजनों को मिली तो गुस्साए परिजन और भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को निर्वस्त्र किया।यही नहीं युवक को बेल्ट और लात घुसो से पिटाई भी की। जवाहर नगर इलाके से लेकर भी सड़क पर युवक को निर्वस्त्र कर घुमाया। इस घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने निर्वस्त्र युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।






Conclusion:राजधानी के बीच सड़क पर इस तरह दिनदहाड़े एक युवक को निर्वस्त्र कर घूमाना वाकई इंसानियत को शर्मसार करता है। जिन असामाजिक तत्वों ने यह करतूत की है। पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की जांच एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह कर रहे हैं।

पीटीसी- उमेश सैनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.