जयपुर. पूरे देश में प्रसिद्ध जयपुर के खोले के हनुमान जी मंदिर का लक्की अन्नकूट इस बार नहीं होगा. पिछले 58 सालों से लक्की अन्नकूट में लाखों लोग आते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते जारी गाइडलाइंस को देखते हुए भीड़ जमा नहीं हो सकती. ऐसे में अबकी बार 59वां लक्की अन्नकूट महोत्सव रद्द करना पड़ा है.
खोले हनुमानजी मंदिर के प्रबंधक बीएम शर्मा ने बताया कि लक्की अन्नकूट, जिसको वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है, जहां लक्की अन्नकूट 2017 में करीब 1 लाख 25 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की थी. इसमें 9 तरह के पकवान बनाकर के प्रसादी के रूप में बांटी जाती है. इस बार पूरी तैयारी के बावजूद कोरोना के चलते सब कुछ स्थगित करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती
हालांकि भक्तों की भावना को देखते हुए आगामी 6 दिसंबर रविवार को हनुमान जी महाराज के 56 भोग की विशाल झांकी सजाई जाएगी और भक्तों को इसका प्रसाद वितरित किया जाएगा. इनसे पहले दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इसमें कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए भक्त दर्शन कर सकेंगे.