जयपुर. शनिवार को प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. शनिवार सुबह प्रदेश से 563 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक अलवर और जयपुर से पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. अलवर से आज सुबह 105 और जयपुर से 97 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं बीते 12 घंटों में 10 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 690 हो गया है. वहीं प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42, 646 हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अलवर से 105, अजमेर से 32, बांसवाड़ा से 19, बांरा से 1, भीलवाड़ा से 25, बाड़मेर से 59, बीकानेर से 48, चित्तौड़गढ़ से 14, दौसा से 8, श्रीगंगानगर से 15, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 97, जालोर से 30, झालावाड़ से 16, झुंझुनू से 7, कोटा से 63, नागौर से 16, सवाई माधोपुर से चार और टोंक जिले से तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढे़ं : क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए होटलों के संचालकों ने की सरकार से भुगतान की मांग
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1526962 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1481949 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2367 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 29977 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 28506 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 690 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.