जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार सुबह प्रदेश से 561 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं बीते 12 घंटों में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.
अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 703 हो गया है. प्रदेश में अब तक 43 हजार 804 कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंच गया है. साथ ही रविवार सुबह सबसे अधिक मामले कोटा और जयपुर से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 40, बांरा से 24, बाड़मेर से 49, बीकानेर से 77, जयपुर से 77, डूंगरपुर से 3, करौली से 6, कोटा से 100, नागौर से 33, पाली से 58, प्रतापगढ़ से 6, सीकर से 43, सिरोही से 15 और उदयपुर से 30 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं अजमेर में 3, जयपुर में 5, नाौगर में 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें. सीएम गहलोत ने लिए उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इसी सत्र में शुरू होंगे 37 नए महाविद्यालय
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15 लाख 53 हजार 942 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 15 लाख 7 हजार 518 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2620 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. राजस्थान में अब तक 30 हजार 710 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 29 हजार 222 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं अब तक प्रदेश में 703 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. अभी तक राजस्थान में 12391 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 7920 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 188 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.