ETV Bharat / city

उद्योगों के विकास के लिए नई रूपरेखा तैयार करेंः राज्यपाल कलराज मिश्र - 53rd Engineer Day

53वें इंजीनियर दिवस पर हुई कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इंजीनियर्स को आभासी समारोह में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए इंजीनियर नई रूपरेखा तैयार करें.

Governor Kalraj Mishra latest news, 53rd Engineer Day
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:16 PM IST

जयपुर. बदलती हुई परिस्थितियों में इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों में तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ. 53वें इंजीनियर दिवस पर हुई कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इंजीनियर्स को आभासी समारोह में सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन भी किया.

'उद्योगों के विकास के लिए नई रूपरेखा तैयार करें'

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इंजीनियर्स को बदलती हुई परिस्थितियों पर अनुसंधान करना होगा. समय के अनुरूप आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए उद्योग, धंधों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करें और आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय से एमओयू करें. इससे राज्य में तकनीकी दक्षता का विकास होगा और नवाचार भी होंगे, जिससे राज्य को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री का देश के विख्यात डाॅक्टरों के साथ कोरोना जागरूकता संवाद, सीएम ने कहा- हर जीवन को बचाना हमारा कर्तव्य

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने जीवन के प्रत्येक स्तर पर स्थितियां बदली है. ऐसी स्थिति में देश के इंजीनियर्स पर महती जिम्मेदारी है. हमें देश को मजबूत बनाना है और देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है. उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज और देश के सामने लाना होगा. इसके लिए हमें लोकल को प्राथमिकता देनी होगी. लोकल के लिए वोकल होना ही होगा, लोकल को ग्लोबल बनाने के प्रयास करने होंगे.

राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर संसाधन उपलब्ध कराने होंगे, ताकि स्थानीय स्तर पर उत्पाद तैयार हो. इसके लिए इंजीनियर्स का दायित्व है कि वे उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को सामाजिक, आर्थिक और विज्ञान की दृष्टि से सभी पहलुओं का प्रशिक्षण कर लें. ताकि यह लोकल उत्पाद ग्लोबल बन सके. साथ ही गांवों में रोजगार के साधन सुलभ कराने होंगे, ताकि गांवों से लोगों का रोजगार के लिए पलायन नहीं हो सके. हमें गांव में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ाओ देना होगा. लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा इससे ना केवल गांव बल्कि देश मजबूत हो सकेगा.

जयपुर. बदलती हुई परिस्थितियों में इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों में तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ. 53वें इंजीनियर दिवस पर हुई कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इंजीनियर्स को आभासी समारोह में सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन भी किया.

'उद्योगों के विकास के लिए नई रूपरेखा तैयार करें'

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इंजीनियर्स को बदलती हुई परिस्थितियों पर अनुसंधान करना होगा. समय के अनुरूप आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए उद्योग, धंधों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करें और आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय से एमओयू करें. इससे राज्य में तकनीकी दक्षता का विकास होगा और नवाचार भी होंगे, जिससे राज्य को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री का देश के विख्यात डाॅक्टरों के साथ कोरोना जागरूकता संवाद, सीएम ने कहा- हर जीवन को बचाना हमारा कर्तव्य

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने जीवन के प्रत्येक स्तर पर स्थितियां बदली है. ऐसी स्थिति में देश के इंजीनियर्स पर महती जिम्मेदारी है. हमें देश को मजबूत बनाना है और देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है. उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज और देश के सामने लाना होगा. इसके लिए हमें लोकल को प्राथमिकता देनी होगी. लोकल के लिए वोकल होना ही होगा, लोकल को ग्लोबल बनाने के प्रयास करने होंगे.

राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर संसाधन उपलब्ध कराने होंगे, ताकि स्थानीय स्तर पर उत्पाद तैयार हो. इसके लिए इंजीनियर्स का दायित्व है कि वे उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को सामाजिक, आर्थिक और विज्ञान की दृष्टि से सभी पहलुओं का प्रशिक्षण कर लें. ताकि यह लोकल उत्पाद ग्लोबल बन सके. साथ ही गांवों में रोजगार के साधन सुलभ कराने होंगे, ताकि गांवों से लोगों का रोजगार के लिए पलायन नहीं हो सके. हमें गांव में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ाओ देना होगा. लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा इससे ना केवल गांव बल्कि देश मजबूत हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.