ETV Bharat / city

SPECIAL : मेवाड़ के दिवंगत विधायकों के 53 सवालों को जवाब का इंतजार...दूसरे से पांचवें सत्र के जवाब बाकी - Rajasthan assembly session remaining questions

कोरोना संक्रमण के कारण भाजपा विधायक गौतम लाल समेत 4 विधायकों का निधन हो गया. 6 महीने पहले दिवंदत हो चुकी किरण माहेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी ओर गजेंद्र शक्तावत के विधानसभा के दूसरे सत्र से पांचवें सत्र तक लगे सवालों के जवाब का इंतज़ार अब तक है. गौतम लाल के भी सवालों का भी जवाब नहीं दिया गया है.

Rajasthan assembly session remaining questions
विधायकों के सवाल
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी ने भाजपा विधायक गौतम लाल का जीवन लील लिया है. ऐसे में 9 महीने के अंतराल में राजस्थान विधानसभा के 5 सदस्य दिवंगत हुए हैं. तीन दिवंगत विधायकों की सीट पर उपचुनाव भी हो चुके हैं और वहां नए विधायक भी चुनकर आ चुके हैं. जिन पांच विधायकों का निधन हुआ है उनमें से मास्टर भंवरलाल मेघवाल मंत्री थे, बाकी 4 विधायकों के जनता से जुड़े सवालों के जवाब विधानसभा करीब 2 साल पूरे होने पर भी नहीं दे पाई है.

जनता के लिए पूछे गए सवाल अब तक अनुत्तरित क्यों

ये सवाल कोई बीते विधानसभा सत्रों के नहीं होकर गहलोत सरकार बनने के बाद जून 2019 में बुलाए गए दूसरे सत्र यानी पहले बजट सत्र से बाकी है. 4 विधायकों का निधन हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल मेघवाल को छोड़ दिया जाए तो 3 दिवंगत विधायकों किरण महेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र सिंह शक्तावत के पूछे गए सवालों के जवाब का इंतजार बीते 2 साल से है. हालांकि गौतम लाल का निधन आज ही हुआ है लेकिन उनके सवालों के जवाब भी जून 2019 में हुए दूसरे सत्र से बाकी हैं.

दिवंगत विधायकों के सवालों को जवाब का इंतज़ार

Rajasthan assembly session remaining questions
किरण माहेश्वरी के शेष सवाल

1 - किरण माहेश्वरी

दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के विधानसभा के दूसरे सत्र में पूछे थे सवालों में से 8 सवालों के जवाब अब तक नहीं आए हैं. विधानसभा का दूसरा सत्र जून 2019 में शुरू हुआ था. किरण माहेश्वरी के चौथे सत्र के 18 सवालों के जवाब का अभी विधानसभा से इंतजार है. किरण माहेश्वरी के पांचवे सत्र के 12 सवालों के जवाबों का आज भी इंतजार है. इस तरह से किरण माहेश्वरी के विधानसभा के दूसरे सत्र से पांचवें सत्र तक कुल 38 सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब उनके निधन के 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं मिले हैं. जबकि उनके विधानसभा में उपचुनाव भी हो चुके हैं और उनकी बेटी कीर्ति महेश्वरी अब उनकी जगह विधायक भी बन चुकी हैं.

Rajasthan assembly session remaining questions
कैलाश त्रिवेदी के शेष सवाल

2 - कैलाश त्रिवेदी

कांग्रेस विधायक रहे दिवंगत कैलाश त्रिवेदी के भी सवालों के जवाब का इंतजार है. कैलाश त्रिवेदी के विधानसभा में दूसरे सत्र में पूछे गए एक सवाल का जवाब अब तक नहीं दिया गया है. त्रिवेदी के राजस्थान विधानसभा में चौथे सत्र में पूछे गए सवालों में से 4 सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब अब तक नहीं दिया गया है. इस तरह से कैलाश त्रिवेदी के 5 सवाल ऐसे हैं जिनका इंतजार उनके निधन के 9 महीने बाद भी चल रहा है. जबकि अब उनकी सीट पर उपचुनाव भी संपन्न हो चुके हैं और उनकी पत्नी गायत्री त्रिवेदी विधायक भी बन चुकी हैं.

पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान का बजट कोरोना पर न्योछावर...सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर लगा 'ब्रेक'

3 - गजेंद्र सिंह शक्तावत

कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के विधानसभा के दूसरे सत्र में पूछे गए एक सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला है. कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के विधानसभा के चौथे सत्र में पूछे गए 2 सवालों के जवाब का इंतजार अब भी है. इस तरीके से कांग्रेस के वल्लभनगर से दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब का इंतजार उनके निधन के 5 महीने बाद भी हो रहा है. माना कि अभी वल्लभनगर सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ है लेकिन उनके कुछ सवालों के जवाब का इंतजार 2 साल हो गया है.

Rajasthan assembly session remaining questions
गौतम लाल से शेष सवाल

4 - गौतम लाल

भाजपा के विधायक गौतम लाल का निधन बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते हुआ है. लेकिन विधायक गौतम लाल के विधानसभा में अपनी जनता को लेकर पूछे गए सवालों की बात की जाए और हाल ही में संपन्न हुए छठे सत्र के 8 सवाल छोड़ दिए जाएं तो भी विधायक गौतम लाल के 2 साल से जवाब पेंडिंग है. गौतम लाल के विधानसभा में पूछे गए सवालों में से दूसरे सत्र का एक जवाब अब तक नहीं आया है. चौथे सत्र के 5 सवाल का जवाब अब तक नहीं दिया गया है. पांचवे सत्र के 1 सवाल का जवाब अभी पेंडिंग है. दिवंगत विधायक गौतम लाल के हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के छठे सत्र के 8 सवाल अभी पेंडिंग हैं. इस तरह दिवंगत हुए विधायक गौतम लाल की बात की जाए तो छठे सत्र के 8 सवाल छोड़ भी दिए जाएं तो भी उनके सात सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब का इंतजार 2 साल से हो रहा है.

विधायक हो चुके दिवंगत, पूछे गए 53 सवाल का अब भी इंतजार

राजस्थान में कोरोना से चार विधायक दिवंगत हुए हैं. इनमें से अगर भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल के राजस्थान विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए छठे सत्र के पेंडिंग 8 सवालों को छोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर 53 सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब 2 साल से लेकर बीते 6 महीने से पेंडिंग है. इनमें सबसे ज्यादा 38 सवाल भाजपा की राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के, 5 सवाल कांग्रेस के सहाडा के दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के, तीन सवाल कांग्रेस के वल्लभनगर से दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के और सात सवाल भाजपा के आज ही धारिवाद के दिवंगत हुए गौतम लाल के पेंडिंग हैं.

Rajasthan assembly session remaining questions
दिवंगत विधायकों के प्रश्नों का अब तक जवाब नहीं

पढ़ें- हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बगावती सुर, बोले वेद प्रकाश सोलंकी- मेरा काम हो रहा, हर कोई मेरे तरीके से काम नहीं करवा सकता

चार विधायकों का निधन, चारों मेवाड़ इलाके से

राजस्थान में अब तक 4 विधायकों का निधन कोरोना महामारी के चलते हुआ है. यह चारों विधायक मेवाड़ के आसपास के इलाकों से आते हैं. किरण महेश्वरी राजसमंद, गजेंद्र सिंह शक्तावत वल्लभनगर, कैलाश त्रिवेदी सहाड़ा और गौतम लाल धारीवाद से आते हैं. यह चारों ही सीटें मेवाड़ में आती हैं या फिर मेवाड़ से सटी हुई हैं. ऐसे में कोरोना से सर्वाधिक नुकसान मेवाड़ को अपने जनप्रतिनिधियों को खोकर उठाना पड़ा है.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी ने भाजपा विधायक गौतम लाल का जीवन लील लिया है. ऐसे में 9 महीने के अंतराल में राजस्थान विधानसभा के 5 सदस्य दिवंगत हुए हैं. तीन दिवंगत विधायकों की सीट पर उपचुनाव भी हो चुके हैं और वहां नए विधायक भी चुनकर आ चुके हैं. जिन पांच विधायकों का निधन हुआ है उनमें से मास्टर भंवरलाल मेघवाल मंत्री थे, बाकी 4 विधायकों के जनता से जुड़े सवालों के जवाब विधानसभा करीब 2 साल पूरे होने पर भी नहीं दे पाई है.

जनता के लिए पूछे गए सवाल अब तक अनुत्तरित क्यों

ये सवाल कोई बीते विधानसभा सत्रों के नहीं होकर गहलोत सरकार बनने के बाद जून 2019 में बुलाए गए दूसरे सत्र यानी पहले बजट सत्र से बाकी है. 4 विधायकों का निधन हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल मेघवाल को छोड़ दिया जाए तो 3 दिवंगत विधायकों किरण महेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र सिंह शक्तावत के पूछे गए सवालों के जवाब का इंतजार बीते 2 साल से है. हालांकि गौतम लाल का निधन आज ही हुआ है लेकिन उनके सवालों के जवाब भी जून 2019 में हुए दूसरे सत्र से बाकी हैं.

दिवंगत विधायकों के सवालों को जवाब का इंतज़ार

Rajasthan assembly session remaining questions
किरण माहेश्वरी के शेष सवाल

1 - किरण माहेश्वरी

दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के विधानसभा के दूसरे सत्र में पूछे थे सवालों में से 8 सवालों के जवाब अब तक नहीं आए हैं. विधानसभा का दूसरा सत्र जून 2019 में शुरू हुआ था. किरण माहेश्वरी के चौथे सत्र के 18 सवालों के जवाब का अभी विधानसभा से इंतजार है. किरण माहेश्वरी के पांचवे सत्र के 12 सवालों के जवाबों का आज भी इंतजार है. इस तरह से किरण माहेश्वरी के विधानसभा के दूसरे सत्र से पांचवें सत्र तक कुल 38 सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब उनके निधन के 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं मिले हैं. जबकि उनके विधानसभा में उपचुनाव भी हो चुके हैं और उनकी बेटी कीर्ति महेश्वरी अब उनकी जगह विधायक भी बन चुकी हैं.

Rajasthan assembly session remaining questions
कैलाश त्रिवेदी के शेष सवाल

2 - कैलाश त्रिवेदी

कांग्रेस विधायक रहे दिवंगत कैलाश त्रिवेदी के भी सवालों के जवाब का इंतजार है. कैलाश त्रिवेदी के विधानसभा में दूसरे सत्र में पूछे गए एक सवाल का जवाब अब तक नहीं दिया गया है. त्रिवेदी के राजस्थान विधानसभा में चौथे सत्र में पूछे गए सवालों में से 4 सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब अब तक नहीं दिया गया है. इस तरह से कैलाश त्रिवेदी के 5 सवाल ऐसे हैं जिनका इंतजार उनके निधन के 9 महीने बाद भी चल रहा है. जबकि अब उनकी सीट पर उपचुनाव भी संपन्न हो चुके हैं और उनकी पत्नी गायत्री त्रिवेदी विधायक भी बन चुकी हैं.

पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान का बजट कोरोना पर न्योछावर...सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर लगा 'ब्रेक'

3 - गजेंद्र सिंह शक्तावत

कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के विधानसभा के दूसरे सत्र में पूछे गए एक सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला है. कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के विधानसभा के चौथे सत्र में पूछे गए 2 सवालों के जवाब का इंतजार अब भी है. इस तरीके से कांग्रेस के वल्लभनगर से दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब का इंतजार उनके निधन के 5 महीने बाद भी हो रहा है. माना कि अभी वल्लभनगर सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ है लेकिन उनके कुछ सवालों के जवाब का इंतजार 2 साल हो गया है.

Rajasthan assembly session remaining questions
गौतम लाल से शेष सवाल

4 - गौतम लाल

भाजपा के विधायक गौतम लाल का निधन बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते हुआ है. लेकिन विधायक गौतम लाल के विधानसभा में अपनी जनता को लेकर पूछे गए सवालों की बात की जाए और हाल ही में संपन्न हुए छठे सत्र के 8 सवाल छोड़ दिए जाएं तो भी विधायक गौतम लाल के 2 साल से जवाब पेंडिंग है. गौतम लाल के विधानसभा में पूछे गए सवालों में से दूसरे सत्र का एक जवाब अब तक नहीं आया है. चौथे सत्र के 5 सवाल का जवाब अब तक नहीं दिया गया है. पांचवे सत्र के 1 सवाल का जवाब अभी पेंडिंग है. दिवंगत विधायक गौतम लाल के हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के छठे सत्र के 8 सवाल अभी पेंडिंग हैं. इस तरह दिवंगत हुए विधायक गौतम लाल की बात की जाए तो छठे सत्र के 8 सवाल छोड़ भी दिए जाएं तो भी उनके सात सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब का इंतजार 2 साल से हो रहा है.

विधायक हो चुके दिवंगत, पूछे गए 53 सवाल का अब भी इंतजार

राजस्थान में कोरोना से चार विधायक दिवंगत हुए हैं. इनमें से अगर भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल के राजस्थान विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए छठे सत्र के पेंडिंग 8 सवालों को छोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर 53 सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब 2 साल से लेकर बीते 6 महीने से पेंडिंग है. इनमें सबसे ज्यादा 38 सवाल भाजपा की राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के, 5 सवाल कांग्रेस के सहाडा के दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के, तीन सवाल कांग्रेस के वल्लभनगर से दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के और सात सवाल भाजपा के आज ही धारिवाद के दिवंगत हुए गौतम लाल के पेंडिंग हैं.

Rajasthan assembly session remaining questions
दिवंगत विधायकों के प्रश्नों का अब तक जवाब नहीं

पढ़ें- हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बगावती सुर, बोले वेद प्रकाश सोलंकी- मेरा काम हो रहा, हर कोई मेरे तरीके से काम नहीं करवा सकता

चार विधायकों का निधन, चारों मेवाड़ इलाके से

राजस्थान में अब तक 4 विधायकों का निधन कोरोना महामारी के चलते हुआ है. यह चारों विधायक मेवाड़ के आसपास के इलाकों से आते हैं. किरण महेश्वरी राजसमंद, गजेंद्र सिंह शक्तावत वल्लभनगर, कैलाश त्रिवेदी सहाड़ा और गौतम लाल धारीवाद से आते हैं. यह चारों ही सीटें मेवाड़ में आती हैं या फिर मेवाड़ से सटी हुई हैं. ऐसे में कोरोना से सर्वाधिक नुकसान मेवाड़ को अपने जनप्रतिनिधियों को खोकर उठाना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.