जयपुर. राजधानी जयपुर में 29 अक्टूबर को निगम चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान किया जाएगा. निगम चुनाव के प्रथम चरण में राजधानी जयपुर में 1500 बूथ पर मतदान होगा, जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में पुलिस जाप्ते के साथ ही होमगार्ड, आरएसी, क्विक रिस्पांस टीम समेत विभिन्न कंपनियों को तैनात किया गया है.
इसके साथ ही पुलिस की मोबाइल पार्टियों का गठन किया गया है, जो किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का काम करेंगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में निगम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कोविड गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.
इसके साथ ही मतदान केंद्र पर सुपरवाइजरी ऑफिसर, मोबाइल पार्टी, रिजर्व पार्टी, क्विक रिस्पांस टीम के साथ ही विभिन्न कंपनियों को तैनात किया जाएगा. वहीं, जिन थाना क्षेत्रों में मतदान केंद्र हैं वहां पर अतिरिक्त फोर्स को भी स्टैंडबाई मोड पर रखा जाएगा. इसके साथ ही पुलिस की ओर से चिन्हित किए गए अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा.
राहुल प्रकाश ने बताया कि अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होमगार्ड और आरएसी के जवानों को भी वहां तैनात किया जाएगा. पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी लगातार फील्ड में घूम कर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी.